Message here

Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आवेदन शुरू। मोबाइल ऐप से ऑनलाइन करें । Gramin Awas Yojana Online 2025

Top Post Ad

PM gramin Awas Yojana Online 2025

AWAS ONLINE 2025



प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू | PM Gramin Awas Yojana Online 2025

Gramin Awas Yojana Form 2025:- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्रामीण आवास योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भारत के सभी राज्य के ग्रामीण वासियों के लिए ऑनलाइन आवास फॉर्म 2025 चालू हुई है। आवेदक आवास फॉर्म को स्वयं अपने मोबाइल से ऐप के माध्यम से भर सकते है। जो नागरिक ग्रामीण इलाके में रहते है और उनके पास रहने के लिए पक्की मकान की सुविधा नहीं है वे आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें। ग्रामीण आवास ऑनलाइन निचे दिया गया है-

सूचना! छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से भरें, निचे आवास ऐप लिंक दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2025
» योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2025
» मिलने वाली राशि 1.20 लाख
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन (मोबाइल ऐप द्वारा)
» कौन आवेदन कर सकता है? ग्रामीण नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 01 मार्च 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अप्रैल 2025 (लगभग)
» नाम लिस्ट जारी दिनांक बहुत जल्द...
» लिस्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब आवास नाम लिस्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



📂प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्रता?

➲ आवेदक/आवेदिका का निवास स्थान ग्रामीण इलाके से होना चाहिए।
18 साल से अधिक उम्र का भारतीय नागरिक होना जरुरी है, अधिकमत 55 वर्ष आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. एक बार योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर लिया है तो दोबारा इसका लाभ नहीं उठाया जा सकता।
➲ आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य के पास भारत के किसी भी हिस्से में पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
➲ परिवार में पति-पत्नी होने चाहिए।
➲ परिवार ने पहले कभी भारत सरकार की किसी भी आवास-संबंधी योजना का लाभ नहीं उठाया हो।
➲ आवेदक/आवेदिका का मोबाइल ।


📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक के पिता/पति/पत्नी का आधार कार्ड
➲ परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
जॉब कार्ड (मनरेगा कार्ड)।
➲ आवेदक का बैंक खाता (DBT लिंक)।
➲ आवेदक का राशन कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो)।
➲ स्वयं का मोबाइल नंबर तथा मोबाइल।
➲ कच्ची मकान का फोटो लाइव खींचना होगा।
➲ आवेदक/आवेदिका का लाइव फोटो


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है PM Awas Yojana Online 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

आधार फेस लिंक
आवास ऐप लिंक
» ग्रामीण आवास योजना मोबाइल ऐप के माध्यम से भरना होगा, ऊपर दिए आधार फेस (Aadhaar FaceRD) और आवास ऐप लिंक को क्लिक करें।
» सबसे पहले आपको आधार फेस (Aadhaar FaceRD) मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा। (लिंक क्लिक करते ही प्ले स्टोर से Install ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करके डाउनलोड करें)
» आधार फेस इनस्टॉल के बाद आपको आवास ऐप लिंक को क्लिक करके इनस्टॉल करना होगा।
» अब सभी ऑनलाइन जानकारी आपको आवास ऐप में ही भरना होगा।
» आवास ऐप ओपन करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएगा, Assisted Survey और Self Survey का आएगा।
» आपको Self Survey को क्लिक करके अपना आधार नंबर डालकर AUTHENTICATE बटन पर क्लिक करना होगा।
» आवेदक का फिर लाइव फोटो लगेगा, लाइफ फोटो लें, फिर आपका आधार डाटा फेच होकर आ जायेगा।
» उसके बाद एक-एक करके अपनी जानकारी भरते जाएँ, समझ न आये तो निचे यूट्यूब वीडियो दी गई है उसे देखें।

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।


आवास ऑनलाइन वीडियो?







image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें...

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad