Message here

Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

SSC MTS, हवलदार फिजिकल परीक्षा एडमिट कार्ड जारी। SSC MTS, Havaldar PET/PST Admit Card

SSC MTS Admit Card



SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ & हवलदार फिजिकल परीक्षा प्रवेश पत्र जारी | SSC MTS & Hawaldar PET/PST Admit Card 2025

SSC MTS PET/PST Admit Card:- स्टॉफ सलेक्शन कमीशन SSC द्वारा मल्टी-टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) तथा हवलदार के विभिन्न 9583 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2024 से 03 अगस्त 2024 तक किया गया था। SSC MTS कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा (Tier-I) का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक हुआ है। जिसका टियर-I रिजल्ट 21 जनवरी 2025 को जारी हो चूका है। अब फिजिकल परीक्षा (PET/PST) का आयोजन करना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up
Post Rating
SSC MTS &हवलदार (9583) PST/PST एडमिट कार्ड
» पद का नाम था? SSC MTS और हवलदार
» पदों की संख्या 9583
» आवेदन प्रक्रिया किया गया था? ऑनलाइन (27 जून से 03 अगस्त 2024 तक)
» लिखित परीक्षा (CBE) पेपर-I दिनांक था? 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक
» पेपर-I रिजल्ट जारी दिनांक 21 जनवरी 2025
» पेपर-I रिजल्ट जारी दिनांक 21 जनवरी 2025
»PET/PST परीक्षा दिनांक 05-12 फरवरी 2025


👇SSC एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

SSC MTS और हवलदार फिजिकल प्रवेश पत्र➲ SSC MTS तथा हवलदार पद संख्या (9583) फिजिकल (PET/PST) एडमिट कार्ड जारी, जिसका लिंक निचे दिया गया है-

एडमिट कार्ड (MPR Region)
एडमिट कार्ड (CR Region)
एडमिट कार्ड (अन्य Region)


👇इस प्रकार प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

➲ ऊपर SSC MTS Region अनुसार डाउनलोड का लिंक दिया गया है उसे क्लिक करें।
➲ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश वाले MPR Region को सेलेक्ट कर उसमें अपना डिटेल्स डालकर डाउनलोड करें।
➲ आप अपना रोल नंबर तथा जन्मतिथि की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।






image

Top Post Ad

Below Post Ad



📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025