ARMY NCC BHARTI 2025

इंडियन आर्मी 58वां NCC स्पेशल एंट्री भर्ती 2025 | Indian Army NCC 58th Batch Recruitment 2025
Army NCC Recruitment 2025:- भारतीय सेना एनसीसी विशेष प्रवेश योजना 58वीं अक्टूबर कोर्स की भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी ऑनलाइन आवदेन कर सकते है। इंडियन आर्मी ने NCC Special Entry 2025 के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2025 शाम 3 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। Army NCC 58th Special Entry Exam 2025
सूचना! ऑनलाइन आवेदन फीस पूर्णतः निःशुल्क है। सभी जानकारी वेतन, आयु, चयन प्रक्रिया निचे स्क्रॉल करके देखें ।
👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।
👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।
परीक्षा दिनांक लिंक | |
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक | |
रिजल्ट डाउनलोड लिंक |
अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।
👇आयु सीमा (Age Limit)
पद का नाम | आयु सीमा |
» Army NCC | 19-25 वर्ष |
आयु की गणना 01.07.2025 के अनुसार की जाएगी।
👇प्रतिमाह वेतन (Salary)
सैलेरी :- Army NCC 58th Special Entry में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा। टैनिंग के दौरान ₹56,100 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।
पद का नाम | प्रतिमाह वेतन |
» Army NCC | ₹56,100/- से ₹1,77,500/- |
👇आवेदन शुल्क (Application Fees)
आवेदन शुल्क:- Army NCC 58th Special Entry Exam 2025 की ऑनलाइन आवेदन आवेदन फीस पूर्णतः निःशुल्क है।
आवेदन शुल्क | ||
---|---|---|
सामान्य | ओबीसी | एससी / एसटी |
₹0/- | ₹0/- | ₹0/- |
👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)
पदों का नाम | पदों की संख्या |
★ NCC MEN 58 Entry October 2025 | 70 |
★ NCC Women 58 Entry October 2025 | 06 |
कुल पद | 76 |
👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|
Army NCC | » आवदेक को 50% अंकों के साथ किसी भी विषय से कॉलेज पास तथा NCC "C" प्रमाण पत्र। |
👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है NCC Special Entry 58th Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।
ऑनलाइन लिंक |
---|
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें। आपके सामने इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी। |
» कॅप्टचा डालें और ENTER WEBSITE पर क्लिक करें, फिर Officers Entry Apply / Login पर क्लिक करें । New Registration(नया पंजीकरण) अथवा लॉगिन करें (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा नया रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें) |
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें। |
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें। |
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें। |
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा। |
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा) |
Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
👇ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज
➲ आवेदक का आधार कार्ड। |
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर। |
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी। |
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, कॉलेज) अंकसूची। |
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र। |
➲ अभ्यर्थी का NCC प्रमाण पत्र । |
➲ अन्य आवश्यक दस्तावेज। |
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी। |
👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन प्रक्रिया:- NCC Special Entry 58th पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।
➲ प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का शॉर्टलिस्टिंग किया जायेगा । |
➲ फिर SSB Exam (Stage-I, & II) आयोजित होगी । [SSB परीक्षा, सेवा चयन बोर्ड (SSB) का साक्षात्कार है. यह परीक्षा भारतीय सेना, नौसेना, और वायु सेना में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में उम्मीदवारों के व्यक्तित्व, बुद्धिमत्ता, और योग्यता का मूल्यांकन किया जाता है] |
➲ SSB परीक्षा के बाद मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) होगी । |
➲ फाइनल मेरिट (Final Result) सूची SSB परीक्षा के आधार पर होगी । |
➲ चयनित उम्मीदवारों की टैनिंग 49 हफ्ते की होगी और ट्रेनिंग चेन्नई में होगी। [ट्रेनिंग के दौरान भी आपको वेतन 56,100/- रुपये दिए जायेंगे] |
Army NCC सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें। |
✍ अन्य डाउनलोड लिंक👇
➲विभागीय विज्ञापन | ➲अप्लाई लिंक |
---|---|
ऑफिसियल वेबसाइट | डाउनलोड App |
➲जॉइन व्हाट्सएप चैनल |
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें