Message here

Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 | कक्षा 10वीं पास 21,413 पदों पर भर्ती। GDS January Online 2025

पोस्टमैन भर्ती 2025



ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 | India Post GDS Bharti 2025

India Post GDS January 2025 Bharti:- भारतीय डाक विभाग (India Post Office) में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त 21,413 पदों पर कक्षा 10वीं पास सीधी भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हुआ है। Gramin Dak Sevaks GDS Schedule I January Recruitment 2025 ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव हो चूका है, 03 मार्च से पहले आवेदन करें।

सूचना! ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त 21,413 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू। छत्तीसगढ़ के लिए 638 पद है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
ग्रामीण डाक सेवक (21,413 पद) भर्ती 2025
» विभाग का नाम भारतीय डाक विभाग
» पद का नाम ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
» पदों की संख्या 21,413
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» जॉब लेवल केंद्रीय
» नौकरी श्रेणी सरकारी
» नौकरी स्थान सभी राज्यों में
» कौन आवेदन कर सकता है? सभी भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 10 फरवरी 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025
» फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि 06 से 08 मार्च 2025
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

GDS में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

पद का नाम आयु सीमा
» ग्रामीण डाक सेवक (GDS) 18 से 40 वर्ष

आयु की गणना 03.03.2025 के अनुसार की जाएगी।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

GDS सैलेरी :- Gramin Dak Sevak में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) ₹12,000/- से ₹29,380/-
» सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) ₹10,000/-रु. से ₹24,470/-
» डाक सेवक (GDS) ₹10,000/- से ₹24,470/-


👇आवेदन शुल्क (Application Fees)

आवेदन शुल्क:- Gramin Dak Sevak की ऑनलाइन आवेदन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

GDS आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹100/- ₹100/- ₹0/-


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

राज्य का नाम पदों की संख्या
★ छत्तीसगढ़ 638
★ मध्यप्रदेश 1314
★ उत्तरप्रदेश 3001
★ उत्तराखंड 568
★ बिहार 783
★ दिल्ली 30
★ हरियाणा 82
★ हिमाचल प्रदेश 331
★ जम्मू-कश्मीर 255
★ झारखण्ड 822
★ केरल 1385
★ पंजाब 400
★ महाराष्ट्रा 25
★ North Eastern 1260
★ ओडिशा 1101
★ कर्नाटक 1135
★ तमिलनाडु 2292
★ तेलंगाना 519
★ असम 1870
★ गुजरात 1203
★ पश्चिम बंगाल 923
★ आँध्रप्रदेश 1215
कुल पद 21,413


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक » आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए साथ ही साइकिल चलाना आना चाहिए।।


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है gramin Post Office GDS Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

रजिस्ट्रेशन लिंक
ऑनलाइन लिंक (स्टेप-II)
पेमेंट चेक लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» सबसे पहले रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करें और फॉर्म को भरें। (रजिस्ट्रेशन नंबर सेव अथवा फोटो खींचकर रख लेवे)
» उसके बाद ऊपर दिए लिंक (स्टेप-II) पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और पेमेंट करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



👇ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता ( कक्षा 10वीं) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया:- Gramin Dak Sevak पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ पोस्टमैन के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है अर्थात कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन सूची जारी की जाएगी।
➲ रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर कक्षा 10वीं में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर रहेगी ।
GDS सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए Gramin Dak Sevak द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।






image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें...

Top Post Ad