Message here

Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

CISF कांस्टेबल ड्राइवर 1124 पदों पर 10वीं पास भर्ती। CISF Constable Driver Bharti 2025

CISF Constable Driver Bharti 2025

CISF DRIVER BHARTI


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में निकली कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 | CISF Constable Driver Bharti 2025

CISF Constable Bharti 2025:- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अंतर्गत कांस्टेबल ड्राइवर तथा ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के रिक्त 1124 पदों पर विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कक्षा 10वीं पास पुरुष अभ्यर्थी समय से पहले ऑनलाइन आवेदन करें। CISF Constable Driver 10th Pass Bharti 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
CISF कांस्टेबल ड्राइवर (1124 पद) भर्ती 2025
» विभाग का नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
» परीक्षा विभाग का नाम Central Industrial Security Force (CISF)
» पद का नाम कांस्टेबल ड्राइवर तथा ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर
» पदों की संख्या 1124
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» जॉब लेवल केंद्रीय (Central Job)
» नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
» नौकरी स्थान इंडिया
» कौन आवेदन कर सकता है? सभी भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट https://www.cisf.gov.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 03 फरवरी 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 मार्च 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक जल्द अपडेट...
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक जल्द अपडेट...
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

पद का नाम आयु सीमा
» कांस्टेबल ड्राइवर 21-27 वर्ष

आयु की गणना 04.03.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

CISF सैलेरी :- CISF Constable Driver में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» कांस्टेबल ड्राइवर ₹21,700/- से ₹/-69.100


👇आवेदन शुल्क (Application Fees)

आवेदन शुल्क:- CISF Constable Driver की ऑनलाइन आवेदन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

CISF Driver आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹100/- ₹100/- ₹0/-


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ Constable Driver 845
★ Driver Cum Pump Operator 279
कुल पद 1124


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल ड्राइवर » पुरुष अभ्यर्थी को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए तथा वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस हो।


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है CISF Constable Driver Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

रजिस्ट्रेशन लिंक
लॉगिन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



👇ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक)।
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 10वीं) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ अन्य आवश्यक दस्तावेज
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया:- CISF Constable Driver पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) तथा शारीरिक मापदंड (PST) होगी।
➲ फिर ट्रेड टेस्ट (Trade Test) आयोजित होगी।
➲ उसके बाद लिखित परीक्षा (CBT) होगी।
➲ लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल एग्जाम (Medical Test) होगी।
➲ फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा, फिजिकल (PET/PST) के आधार पर तैयार की जाएगी।
CISF सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए CISF द्वारा जारी CISF Constable Driver Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।


👇फिजिकल फिटनेस (PST)

CISF Constable Driver शारीरिक मापदंड
वर्ग ऊंचाई सीना
आरक्षित (अन्य) 167 सेंमी 80-85 सेंमी
अनारक्षित (ST) 160 सेंमी 76-81 सेंमी


👇फिजिकल परीक्षा (PET)

शारीरिक दक्षता परीक्षा
इवेंट्स पैरामीटर
800 मीटर दौड़ 03 मिनट 15 सेकंड
ऊँची कूद 11 फ़ीट (03 चांस)
लंबी कूद 03 फ़ीट 06 इंच (03 चांस)


👇ट्रेड टेस्ट (Trade Test) पैटर्न

ट्रेड टेस्ट:- जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता एवं मापदंड (PET, PST) में सफल होते हैं। उन कैंडिडेट का ट्रेड टेस्ट आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है

ट्रेड टेस्ट पैटर्न
टेस्ट अंक पास अंक
Driving test for Light Vehicle 50 25
Driving test for Heavy Vehicle 50 25
Practical knowledge of motor mechanism and ability to carry out minor repair of vehicles 30 15


👇लिखित परीक्षा (CBT) पैटर्न

लिखित परीक्षा:- जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता एवं मापदंड (PET, PST) एवं ट्रेड टेस्ट में सफल होते हैं। उन कैंडिडेट का कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित किया जायेगा। जो निम्नानुसार है

➲ लिखित परीक्षा OMR शीट आधारित रहेगा।
➲ लिखित परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
➲ कुल 100 प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
➲ लिखित परीक्षा के लिए समय 120 मिनट का रहेगा।
➲ प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध रहेगा।
➲ लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार का नेगेटिव अंक नहीं रहेगा अर्थात गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा।
CISF Constable Driver परीक्षा पैटर्न
विषय प्रश्न संख्या कुल अंक
General Knowledge/ Awareness 20 20
Knowledge of Elementary Mathematics 20 20
Analytical Aptitude 20 20
Ability to Observe and Distinguish 20 20
Basic Knowledge of English/Hindi 20 20
कुल अंक 100 100

नोट!➲ लिखित परीक्षा के लिए समय 120 मिनट का रहेगा ।।







image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें...

Top Post Ad

Below Post Ad



📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025