Message here

Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

भारतीय वायु सेना Intake 01/2026 ऑनलाइन आवेदन शुरू। Indian Air Force Bharti 2025

Air Force Bharti

indian-air-force-intake-01-2026-online-apply


भारतीय वायु सेना (01/2026) भर्ती | Indian Airforce Agniveer Vayu Selection Test 2025

Agniveer Vayu Intake 01/2026 भर्ती:- भारतीय वायु सेना द्वारा Agniveer Vayu Intake 01/2026 अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। Join Indian Air Force Agniveer Vayu Intake 01/2026 Batch Recruitment 2025अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

सूचना! कक्षा 12वीं पास भारतीय नागरिक 27 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
भारतीय वायु सेना (01/2026) भर्ती
» विभाग का नाम इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force)
» बैच क्रमांक Intake 01/2026
» पद का नाम अग्निवीर वायु (01/2026)
» पदों की संख्या दर्शाया नहीं गया है
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» जॉब लेवल केंद्रीय
» नौकरी श्रेणी सरकारी
» नौकरी स्थान इंडिया
» कौन आवेदन कर सकता है? सभी भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in
» विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 07 जनवरी 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक 22 मार्च 2025
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक बहुत जल्द...
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
17.5 वर्ष 21 वर्ष

अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.01.2025 से 01.07.2008 के बीच का होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट प्रदान की गई है।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Agniveer Vayu सैलेरी :- Agniveer Vayu में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें भारत सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

वर्ष प्रतिमाह वेतन
» प्रथम वर्ष ₹30,000/-
» द्वितीय वर्ष ₹33,000/-
» तृतीय वर्ष ₹36,500/-
» चतुर्थ वर्ष ₹40,000/-


👇आवेदन शुल्क (Application Fees)

आवेदन शुल्क:- भारतीय वायु सेना ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

भारतीय वायु सेना आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹550/- ₹550/- ₹550/-


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ भारतीय वायु सेना
कुल पद --


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
भारतीय वायु सेना » अभ्यर्थी को 50% अंको के साथ कक्षा 12वीं (किसी भी विषय से) उत्तीर्ण होना चाहिए। (ध्यान दे!- अंग्रेजी में 50% अंक हो)।


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है Indian Air Force Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन आवेदन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



👇ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं,) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया:- Indian Air Force पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ Phase-I लिखित परीक्षा (ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम)
➲ Phase-II फिजिकल परीक्षा (PST/PET/Medical Test)
Indian Air Force Intake 01/2026 सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए वायु सेना द्वारा जारी Indian Air Force 01/2026 Notification को अच्छी तरह से अवलोकन कर लें।


👇फिजिकल फिटनेस (PST)

Indian Air Force शारीरिक मापदंड
इवेंट्स पुरुष महिला
ऊंचाई 152.5 सेंमी 152 सेंमी
सीना 77 - 82 सेंमी -


👇फिजिकल परीक्षा (PFT-I)

Indian Air Force शारीरिक दक्षता परीक्षा
इवेंट्स पुरुष महिला
1.6 Km दौड़ 07 मिनट 08 मिनट

👇फिजिकल परीक्षा (PFT-II)

"पुरुष" शारीरिक दक्षता परीक्षा
इवेंट्स समय
10 Push-Ups 01 Minute
10 Sit-Ups 01 Minute
20 Squats 01 Minute

👇फिजिकल परीक्षा (PFT-II)

"महिला" शारीरिक दक्षता परीक्षा
इवेंट्स समय
10 Push-Ups 01 Minute 30 Second
15 Squats 01 Minute






image

Below Post Ad



📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Amazone-Ads

Cg-laboratory-Mock-test-5200x800px