Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री (रबी) फसल बीमा योजना ऑनलाइन प्रारंभ। PMFBY Online Apply 2024

PMFBY Rabi Fasal Online Apply 2024 PMFBY-Rabi-Fasal-Online-2024

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024-25:- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (रबी फसल) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के सभी किसान 15 दिसंबर 2024 से पहले अपने फसल का बीमा जरूर कराएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसी भी राज्य के योग्य किसान आवेदन कर सकते है। निचे अन्य सभी जानकारी दी गई है।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) भारत सरकार की एक योजना है, जिसे वर्ष 2016 में शुरू किया गया था। इसका मकसद, किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों, और बीमारियों की वजह से होने वाले नुकसान से बचाना है इस योजना के तहत, किसानों को वित्तीय सहायता राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए आवेदन वर्ष में दो बार होते है पहला- खरीफ फसल (धान, गन्ना, मक्का, बाजरा, ज्वार, सोयाबीन, कपास आदि) तथा दुसरा- रबी फसल (चना, गेंहू, मटर, सरसों आदि)। रबी फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत, किसानों को 1.5% का प्रीमियम देना होता है, वहीं सभी खरीफ़ फ़सलों के लिए प्रीमियम 2% है, वहीं वाणिज्यिक और बागवानी फ़सलों के लिए प्रीमियम 5% है, इस योजना में किसानों को बीमा राशि का पूरा कवरेज मिलता है। प्रीमियम का ज़्यादातर हिस्सा सरकार वहन करती है।


सूचना ! वर्ष 2024-25 हेतु प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकी है।



अगर आपका फसल ख़राब हो तो क्या करें? यदि आपने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आपका फसल खराब हो जाता है तो आपको 72 घंटे के अंदर अपने संबंधित बीमा कंपनी से (PMFBY की ऑफिसियल वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर) संपर्क करके सूचित करना अनिवार्य होगा। इसके लिए आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बताना होगा, इसलिए ऑनलाइन के समय प्रिंट कॉपी जरूर रख लेवें।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (रबी फसल) 2024-25
योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
योजना क्षेत्र (राज्य) छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों में
योजना वर्ष वर्ष 2024-2025
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कौन आवेदन कर सकता है? सभी भारतीय रजिस्टर्ड किसान
ऑफिसियल वेबसाइट pmfby.gov.in
विभागीय विज्ञापन


महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 01 दिसंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 15 दिसंबर 2024


रबी फसल प्रीमियम सूची (छ.ग. के लिए) fasal-beema-charts-2024

यह भी पढ़ें ...
छ.ग. महतारी वंदन योजना 10वां किस्त जारी। 1000/- रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में, चेक करें।

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [आवेदन 15 दिसंबर 2024 तक]

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
★ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन दो तरीक से किया जाता है। पहला- खुद (SELF) से तथा दुसरा- लोक सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से। ऊपर दोनों तरीको के लिंक दिए गए है।
★ ऑनलाइन फसल बीमा करने के लिए सबसे पहले आप ऊपर दिए लिंक को क्लिक करें।
★ यदि आप स्वयं फॉर्म ऑनलाइन कर रहे है तो SELF पर क्लिक करें और यदि आपके पास CSC आईडी है तो उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म भरने का ऑप्शन आ जायेगा
★ CSC से करने पर आपको इसकी आईडी और पासवर्ड लगेगी। SELF से करने पर CSC ID की जरूररत नहीं रहेगी
★ ऑनलाइन फॉर्म में किसान तथा खेत की जानकारी सही-सही भरें। जो फसल उसमें बुवाई की गई है उसी का चयन करें।
★ फॉर्म को अच्छे से भरें और पेमेंट ऑनलाइन ही करें।
★ अंत में ऑनलाइन फर्म का प्रिंट जरूर लेकर अपने पास रख लेवे।

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

➲ किसान का आधार कार्ड

➲ किसान का बैंक पासबुक

➲ जमीन (खेत) का खसरा नंबर (B1, P2)।

फसल बुवाई स्व-घोषणा प्रमाण पत्र।

➲ किसान का मोबाइल नंबर

➲ अगर भूमि लीज पर हो तो भूमि किराएदारी समझौता प्रमाण पत्र होना चाहिए।



PMFBY योजना संबंधी महत्वपूर्ण बातें

➲ इस योजना (रबी फसल) में सभी खाद्य और तिलहन फसलें, वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलें शामिल है।

➲ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसानों को रबी फसलों के लिए 1.5% प्रीमियम देना होता है। तथा वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम होता है।

➲ शेष प्रीमियम का भुगतान सरकार करती है।

➲ अन्य जानकारी आपको ऑनलाइन सेंटर में मिल जाएगी ।



अन्य डाउनलोड लिंक👇





📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Vikram Rajput

Latest Update Year: 2024



WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Follow Up

Below Post Ad



📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Vikram Rajput

Latest Update Year: 2024



Amazone-Ads

Cg-laboratory-Mock-test-5200x800px