कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा वाहन चालक भर्ती 2024:- Cg Krishi Vigyan Kendra Kawardha Bharti 2024 इंडिया गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा में ड्राईवर के रिक्त पद पर संविदा भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। कक्षा 8वीं पास छत्तीसगढ़ निवासी ऑफलाइन आवेदन 15 जनवरी 2025 से पहले करें। Cg Driver Vacancy 8th Pass
सूचना! कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा (छत्तीसगढ़) में निकली वाहन चालक के रिक्त पद पर संविदा भर्ती। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से है।
Post Rating
Alert!⚠ जब लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए पात्र-अपात्र सूची और मेरिट सूची लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए आवेदन करने वाले इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।
अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का अवलोकन करते रहें। क्योंकि ऑफलाइन आवेदन में सबसे पहले पात्र-अपात्र सूची फिर मेरिट सूची जारी होता है।
न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु |
---|---|
18 वर्ष | 35 वर्ष |
आयु की गणना 15.01.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।
पद का नाम | प्रतिमाह सैलरी |
---|---|
वाहन चालक | ₹18,000/- |
अनारक्षित/OBC | SC/ST |
---|---|
300/- रुपये | 200/- रुपये |
आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट "वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा"के नाम से पंजीकृत बैंक से बनवाना होगा [डिमांड ड्राफ्ट को आवेदन पत्र के साथ संलग्न अवश्य करें]।
पद का नाम | पद संख्या |
---|---|
वाहन चालक (ड्राईवर) | 01 [अनारक्षित] |
कुल पद | 01 |
पद नाम | शैक्षणिक योग्यता |
वाहन चालक | आवेदक कक्षा 8वीं पास हो तथा हल्के वाहन परिचालन का जीवित लाइसेंस होना चाहिए। |
➲ निचे दिए आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर स्वयं का पता लिखा लिफाफा 05/- रुपये का डाक टिकट लिफाफा में डालकर उसे "वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा, प्रक्षेत्र नेवारी, जिला- कबीरधाम (छ.ग.) पिन 491995" के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे | |
---|---|
★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे। | |
★ उसके बाद ऊपर दिए आवदेन फॉर्म को क्लिक कर डाउनलोड कर लेवे। | |
★ आवश्यक दस्तावेज जो निर्धारित किया गया है, उसे और आवेदन फॉर्म को लिफाफा में भरें। | |
★ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वेतनमान स्पष्ट रूप से लिखें।। | |
★ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा लिफाफा 05/- रुपये का डाक टिकट। | |
★ लिफाफे को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन भेज दें।। |
Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
➲ आवेदक का कलर पासपोर्ट साइज फोटो सहित आवेदन पत्र।
➲ आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति।
➲ कक्षा 5वीं की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
➲ कक्षा 8वीं की अंकसूची।
➲ हल्का वाहन चालक ड्राइविंग लाइसेंस की छायाप्रति।
➲ स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति (आरक्षित वर्ग SC/ST/OBC के लिए)।
➲ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
➲ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा लिफाफा 05/- रुपये का डाक टिकट
➲ अधिक जानकारी विभागीय विज्ञापन PDF डाउनलोड कर देखें।
➲ सबसे पहले सभी प्राप्त आवेदनों से पात्र-अपात्र सूची जारी (फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी समय-समय पर विभागीय वेबसाइट तथा हमारी वेबसाइट sabkhojo.in का अवलोकन करते रहे) की जाएगी।
➲ फिर पात्र अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
➲ उसके उपरांत फाइनल चयन सूची Result जारी की जाएगी।
➲ यह भर्ती पूर्णतः अस्थाई है।
➲ सभी अभ्यर्थी फॉर्म को सही तथा रजिस्टर्ड पोस्ट ऑफिस से ही भेजे ताकि समय पर पहुँच सके।
➲ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वेतनमान स्पष्ट रूप से लिखें।
➲ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा लिफाफा 05/- रुपये का डाक टिकट अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
➲ आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वेतनमान स्पष्ट रूप से लिखे अन्यथा आवेदन निरस्त माना जायेगा।
➲ अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपने स्वयं का मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी व स्थानीय वर्तमान पता भरें, जिससे उक्त भर्ती से सम्बंधित जानकारी हेतु संपर्क किया जा सके।
➲ आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज को संलग्न कर लिफाफे में डालें।
➲ सभी दस्तावेज को स्वप्रमाणित जरूर करें।
➲ चयन प्रक्रिया में सबसे पहले पात्र-अपात्र सूची -> फिर पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा -> फिर फाइनल चयन लिस्ट जारी होगी इसलिए विभागीय वेबसाइट को समय-समय पर अवलोकन करते रहे।
➲ अन्य सभी जानकरी आपको विभागीय विज्ञापन में मिल जाएगी, एक बार उसे डाऊनलोड करके जरुर पढ़ लेवे।
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें