Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा में 28 पदों पर भर्ती। CG Bemetara Health Department Bharti 2024

Cg Bemetara Health Department Recruitment 2024 cg-health-department-bemetra-recruitment-2024

छ.ग. स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा भर्ती 2024:- CG Health Department Bemetara Bharti 2024 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मुख्य चिकित्सालय जिला बेमेतरा में रिक्त 28 संविदा पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। भर्ती से संबंधित सभी जानकारी बेमेतरा जिला की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। Cg Bemetara Swasthy Vibhag Bharti 2024


सूचना! छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा संविदा भर्ती 2024, ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
छ.ग. स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा संविदा भर्ती 2024
विभाग का नाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बेमेतरा (छ.ग.)
विज्ञापन क्रमांक एन.एच.एम/HR/2024-25/3573
पद का नाम स्टाफ नर्स, सपोर्ट स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, नर्सिंग ऑफिसर सहित अन्य पद
पदों की संख्या 28
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन [रजिस्टर्ड डाक द्वारा]
जॉब लेवल जिला स्तरीय
नौकरी श्रेणी संविदा (अस्थाई)
नौकरी स्थान जिला-बेमेतरा (छ.ग.)
कौन आवेदन कर सकता है? सभी छत्तीसगढ़ निवासी
ऑफिसियल वेबसाइट bemetara.gov.in
विभागीय विज्ञापन


महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
ऑफलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 06 दिसंबर 2024
ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 21 दिसंबर 2024
➤पात्र-अपात्र सूची जारी दिनांक बहुत जल्द...
➤फाइनल मेरिट सूची जारी दिनांक बहुत जल्द...
➤पात्र-अपात्र सूची डाउनलोड लिंक
➤फाइनल मेरिट सूची डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए पात्र-अपात्र सूची और मेरिट सूची लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए आवेदन करने वाले इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
■➤पात्र-अपात्र सूची लिंक
■➤मेरिट सूची (चयन) लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का अवलोकन करते रहें। क्योंकि ऑफलाइन आवेदन में सबसे पहले पात्र-अपात्र सूची फिर मेरिट सूची जारी होता है।



आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 70 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी।।


प्रतिमाह वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
MO-AYUSH ₹25,000/-
Sr. Nursing Officer ₹31,500/-
Community Health Officer ₹16,500/-
Nursing Officer ₹16,500/-
Staff Nurse- SNCU ₹16,000/-
Staff Nurse- NBSU ₹16,000/-
Radiographer ₹15,000/-
Laboratory Technicians ₹14,000/-
MPW (Male)- UHWC ₹14,000/-
Counselor- NHM ₹12,000/-
Security Guard ₹10,000/-
Support Staff ₹8,800/-
Class-IV ₹8,800/-


आवेदन फीस (Application Fees)
छत्तीसगढ़ निवासी
निःशुल्क


पद डिटेल (Vacancy Details)
पद का नाम पद संख्या
MO-AYUSH 01
Sr. Nursing Officer 01
Community Health Officer 03
Nursing Officer 03
Staff Nurse- SNCU 02
Staff Nurse- NBSU 04
Radiographer 03
Laboratory Technicians 06
MPW (Male)- UHWC 01
Counselor- NHM 01
Security Guard 01
Support Staff 01
Class-IV 01
कुल पद 28


शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
Staff Nurse B.Sc. Nursing/Post Basic Nursing/GNM कोर्स के साथ छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल में जीवित पंजीयन।
Security Guard ■ कक्षा 10वीं पास तथा शारीरिक (ऊंचाई 160 से.मी.) रूप से स्वास्थ्य हो इसके लिए जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र हो। तथा सरकारी या प्राइवेट संस्था में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव हो।
सपोर्ट स्टाफ ■ आवेदक को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
चतुर्थ श्रेणी (Class-IV) ■ आवेदक को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
अन्य पद ■ अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी कृपया नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देखें।


ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

➲ निचे दिए आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे "कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिग्नल चौक के पास, बेमेतरा, जिला-बेमेतरा (छ.ग)" के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
★ उसके बाद ऊपर दिए आवदेन फॉर्म को क्लिक कर डाउनलोड कर लेवे।
★ आवश्यक दस्तावेज जो निर्धारित किया गया है, उसे और आवेदन फॉर्म को लिफाफा में भरें।
★ लिफाफे के एक तरफ जिसके लिए आवेदन भेजना है उसका पता अनिवार्य रूप से लिखें।
★ लिफाफे के दूसरी तरफ आवेदित पद का नाम तथा वर्ग एवं अपना पता जरुर डालें।
★ लिफाफे को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन भेज दें।।

Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



ऑफलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents)

कक्षा 10वीं,12वीं,स्नातक तथा डिप्लोमा की अंकसूची की छायाप्रति। (पदानुसार जो योग्यता है)

➲ छ.ग. कौंसिल जीवित पंजीयन अनिवार्य अनिवार्य रूप से संलग्न करें। (जिस पद हेतु लागू हो)

➲ आधार कार्ड की छायाप्रति।

➲ स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।

➲ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।

➲ सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र। (यदि हो तो)

➲ सभी प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करें।

➲ अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं है (यदि हो तो)।

➲ अधिक जानकारी विभागीय विज्ञापन PDF डाउनलोड कर देखें।



चयन प्रक्रिया (Selection Process)

➲ सबसे पहले सभी प्राप्त आवेदनों से पात्र-अपात्र सूची जारी (फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी समय-समय पर विभागीय वेबसाइट तथा हमारी वेबसाइट sabkhojo.in का अवलोकन करते रहे) की जाएगी।

➲ फिर पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।

➲ उसके उपरांत फाइनल चयन सूची जारी की जाएगी।


भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण जानकरी (Important Points)

➲ स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा की यह भर्ती पूर्णतः अस्थाई है।

➲ सभी अभ्यर्थी फॉर्म को सही तथा रजिस्टर्ड पोस्ट ऑफिस से ही भेजे ताकि समय पर पहुँच सके।

➲ चयन प्रक्रिया में सबसे पहले पात्र-अपात्र सूची -> फिर पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा -> फिर फाइनल चयन लिस्ट जारी होगी इसलिए विभागीय वेबसाइट को समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

➲ आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज को संलग्न कर लिफाफे में डालें।

➲ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा जहाँ भेजना है उसका नाम एवं अपना नाम पता अनिवार्य रूप से डालें।

➲ सभी दस्तावेज को स्वप्रमाणित जरूर करें।

➲ अन्य सभी जानकरी आपको विभागीय विज्ञापन में मिल जाएगी, एक बार उसे डाऊनलोड करके जरुर पढ़ लेवे।



अन्य डाउनलोड लिंक👇





📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Vikram Singh Rajput

Latest Update Year: 2024



WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Follow Up

Amazone-Ads

Cg-laboratory-Mock-test-5200x800px