Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. पुलिस SI के लिए ऑनलाइन आवेदन पुनः शुरू किया गया है। Cg Police SI Online Apply Reopen 2024

CG Police SI online Reopen 2024 cg-police-SI-Online-Reopen-2024

CG Police SI Online Re-Open 2024:-छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने गृह विभाग के प्रस्ताव पर सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर के रिक्त 341 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर 2024 से 21 नवंबर 2024 तक किया गया था। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा ऊंचाई एवं सीने के माप में छूट/शिथिलीकरण की स्वीकृति दी गई है। CG Police SI Online Apply Reopen 2024 ऑनलाइन आवेदन की तिथि में संशोधित किया गया है ऑनलाइन आवेदन की संशोधित तिथि 11 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक है। छत्तीसगढ़ के पुलिस तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों जो ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएं थे वे 25 दिसंबर 2024 तक आवेदन करा सकते है। ऑनलाइन आवेदन अब 25 दिसंबर 2024 तक


नोट! छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पुनः प्रारंभ की गई है। ऊंचाई एवं सीने में कुछ छूट दी गई है-

● न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी. (केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)
● सीना बिना फुलाए 78 सेमी. एवं फुलाने पर 83 सेमी. (केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)



WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
✍ छत्तीसगढ़ पुलिस SI (पद-341) आवेदन पुनः प्रारंभ 2024
विभाग का नाम छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग
परीक्षा विभाग का नाम छ.ग. लोक सेवा आयोग (CGPSC)
पद का नाम सूबेदार, उप निरीक्षक (SI), प्लाटून कमांडर
पदों की संख्या 341
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन (पुनः प्रारंभ)
जॉब लेवल राज्य स्तरीय
नौकरी श्रेणी सरकारी
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
कौन आवेदन कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
ऑफिसियल वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/
विभागीय विज्ञापन
पुनः ऑनलाइन आवेदन सूचना


✍ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
संशोधित ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 11 दिसंबर 2024
संशोधित ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 25 दिसंबर 2024
फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि 26 से 27 दिसंबर 2024
➤लिखित परीक्षा दिनांक बहुत जल्द...
➤प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक बहुत जल्द...
➤रिजल्ट (Result) जारी दिनांक बहुत जल्द...
➤प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
➤रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।

Note! जो आवेदन करेंगे, वे इस पोस्ट को सेव जरूर करें ऊपर परीक्षा दिनांक, डाउनलोड लिंक संबंधी सभी जानकारी अपडेट होगी।



✍ महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
■➤परीक्षा दिनांक (Exam Dates) लिंक
■➤प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
■➤रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



✍ आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
21 वर्ष 33 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।


✍ प्रतिमाह वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
छ.ग. पुलिस SI ₹43,600/-


✍ आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
निःशुल्क


✍ पद डिटेल (Vacancy Details)
पद का नाम पद संख्या
सूबेदार 19
उप निरीक्षक 278
उप निरीक्षक (विशेष शाखा) 11
प्लाटून कमांडर 14
उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह) 4
उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) 1
उप निरीक्षक (कंप्यूटर) 5
उप निरीक्षक (सायबर क्राइम) 9
कुल पद 341


✍ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
सूबेदार/उप निरीक्षक (SI) ■ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (बेचलर डिग्री) पास हो।
उप निरीक्षक (विशेष शाखा)/प्लाटून कमांडर ■ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (बेचलर डिग्री) पास हो।
उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह/प्रश्नाधीन दस्तावेज) ■ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक तथा रसायन शास्त्र के साथ स्नातक (बेचलर डिग्री) पास हो।
उप निरीक्षक (कंप्यूटर/सायबर क्राइम) ■ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA/BSC Computer) में स्नातक (बेचलर डिग्री) पास हो।


✍ ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [आवेदन 25 दिसंबर 2024 तक]



✍ शारीरिक अर्हता (Physical)

ऊंचाई (पुरुष अभ्यर्थी)- न्यूनतम 168 से.मी. होनी चाहिए।

ऊंचाई (पुरुष अभ्यर्थी)- न्यूनतम 163 से.मी. (अनुसूचित जनजाति वर्ग पुरुष अभ्यर्थी) होनी चाहिए।

ऊंचाई (महिला अभ्यर्थी)- न्यूनतम 153 से.मी. होनी चाहिए।

सीना (पुरुष अभ्यर्थी)- बिना फुलाए 81 सेमी तथा फुलाने पर 86 सेमी होनी चाहिए।

सीना (पुरुष अभ्यर्थी)- बिना फुलाए 78 सेमी तथा फुलाने पर 83 सेमी (अनुसूचित जनजाति वर्ग पुरुष अभ्यर्थी) होनी चाहिए।

सीना (महिला अभ्यर्थी)- NA



✍ चयन प्रक्रिया (Selection Process)

➲ छत्तीसगढ़ पुलिस उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

➲ सबसे पहले CGPSC द्वारा प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Pre Exam) आयोजित होगी।

➲ उसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains Exam) होगी।

➲ फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Exam) का आयोजन किया जायेगा।

➲ उसके बाद साक्षात्कार (इंटरव्यू) होगी।

मुख्य परीक्षा, फिजिकल और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार की जाएगी।

✍ प्रारंभिक (Pre) परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
विषय प्रश्न संख्या अंक
सामान्य अध्ययन 35 105
छ.ग. का सामान्य ज्ञान 25 75
कंप्यूटर की सामान्य जानकारी 05 15
सामान्य मानसिक योग्यता 10 30
सामान्य गणित 10 30
सामान्य हिंदी 10 30
सामान्य अंग्रेजी 05 15
कुल 100 300

नोट! प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए समय 02 घंटे की रहेगी। नेगेटिव अंक CGPSC के नियमानुसार रहेगी।



✍ मुख्य परीक्षा (Mains) परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
विषय अंक समय
हिंदी एवं अंग्रेजी हिंदी-125, अंग्रेजी-75 02 घंटा
सामान्य ज्ञान एवं अध्ययन 200 03 घंटा
Apptitude टेस्ट 200 02 घंटा
विज्ञान (अंगुल/प्रश्नधीन) हेतु 200 --
कंप्यूटर विज्ञान (कंप्यूटर/सायबर क्राइम) हेतु 200 --

नोट!कृपया सिलेबस संबंधित अधिक जानकारी विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करके देखें।।



फिजिकल परीक्षा (Physical Exam)

➲ शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है, फिजिकल परीक्षा 300 अंकों की होगी

लम्बी कूद - 60 अंक

ऊँची कूद - 60 अंक

गोला फेंक - 60 अंक

100 मीटर दौड़ - 60 अंक

1500 मीटर दौड़ - 60 अंक

नोट! केवल उन्ही अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा जो शारीरिक दक्षता परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक अर्जित किये हो।



साक्षात्कार (इंटरव्यू)

➲ इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। केवल उन्ही अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा जो शारीरिक दक्षता परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक अर्जित किये हो।



✍ अन्य डाउनलोड लिंक👇





📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Vikram Rajput

Latest Update Year: 2024



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Amazone-Ads

Cg-laboratory-Mock-test-5200x800px