असिस्टेंट लोको पायलट CEN 01/2024 परीक्षा सिटी जारी:- Railway Recruitment Board RRB Assistant Loco Pilot ALP CEN 01/2024 Exam Date with Exam City Details for 18799 Post असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा सिटी जारी किया गया है, कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 25 से 29 नवंबर 2024 को किया जाना है। अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा शहर देख सकते है, निचे लिंक दिया गया है। एडमिट कार्ड भी जारी हो चूका है।
नोट ! RRB असिस्टेंट लोको पायलट CEN 01/2024 परीक्षा सिटी जारी, ऑनलाइन चेक करें। 25 नवंबर 2024 से CBT परीक्षा आयोजित।
Post Rating
➲ परीक्षा सिटी देखने के लिए ऊपर दिए परीक्षा सिटी चेक लिंक पर क्लिक करें।
➲ आपके सामने रेलवे बोर्ड की वेबसाइट ओपन होगी जहाँ आपको पंजीकरण संख्या/ Registration Number तथा जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
➲ फिर आपको परीक्षा सिटी का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा।
➲ सीईएन 01/2024 एएलपी के उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले सक्रीय की जाएगी।।
➲ परीक्षा दिनांक 25.11.2024 वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक 15.11.2024 को लाइव होगी।।
➲ 26.11.2024, 27.11.2024, 28.11.2024 और 29.11.2024 की परीक्षा तिथि वाले उम्मीदवारों के लिए, सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक क्रमशः 16, 17, 18 और 19 नवंबर 2024 से सक्रीय हो जाएगी।।
➲ जिन अभ्यर्थियों की सिटी इंटिमेशन स्लिप आवेदन भरने के दौरान उपयोग की गई उनकी पंजीकृत आईडी पर सक्रीय हो गई है, उन्हें एसएमएस और ईमेल भेजे जा रहे हैं।।
➲एडमिट कार्ड लिंक | ➲परीक्षा सिटी चेक लिंक |
---|---|
परीक्षा दिनांक सूचना | जॉइन टेलीग्राम ग्रूप |
➲जॉइन व्हाट्सएप चैनल |
📣 जरुरी सूचना ! 📣
🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।
🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।
🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।
🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।
🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।
🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता
Website Owner: Vikram Rajput
Latest Update Year: 2024
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें