
प्रधानमंत्री किसान योजना 18वां क़िस्त जारी ──➤⏳Pm Kisan Yojana 18th Installment 2024 आज 05 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा 09 करोड़ 40 लाख से अधिक किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि डाली गई। पीएम किसान योजना की 18वां क़िस्त 2000/- रुपये दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को किसान के बैंक खाते में भेज दी गई है, कई लोगो को किसान सम्मान निधि योजना का मैसेज भी आया होगा किसी को नहीं आया. ऐसे में 18वां क़िस्त की राशि को कैसे चेक करें? किसी किसान का क़िस्त क्यों नहीं आया? कैसे देखें? ऐसे प्रश्नो का उत्तर तथा ऑनलाइन चेक करने का लिंक निचे दिया जा रहा है।
⚠️ध्यान दें! पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी (E-kyc) करना अनिवार्य है।
■➤पीएम किसान 18वां किस्त जारी दिनांक | 18 जून 2024 |
---|
➲ पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित ऑनलाइन चेक लिंक दिया गया है-
➲चेक लिंक (पैसा आया कि नहीं) | |
---|---|
➲रजिस्ट्रेशन नंबर पता करें | |
➲ई-केवाईसी (E-KYC) | |
➲लाभार्थी किसान लिस्ट ग्रामवार [ऑनलाइन देखें] | |
➲नया किसान रजिस्ट्रेशन | |
➲पीएम किसान नाम सुधार |
➲सबसे मुख्य कारण किसान का ई-केवाईसी (E-Kyc) नहीं होना।
➲बैंक में डी.बी.टी. (DBT Enable) चालू नहीं होना।
➲पंजीयन पूर्ण नहीं होना।
➲किसी कारण से पोर्टल पर अपात्र घोषित होना।
➲जमीन विवरण पोर्टल पर सत्यापित नहीं होना।
➲उपरोक्त में से कोई भी कारण हो सकता है, सबसे पहले आप चेक करें कि आपका पेमेंट बैंक में आया है या नहीं। न आया हो तो फिर चेक करें ई-केवाईसी या बैंक DBT फिर कृषि विभाग के अधिकारी से संपर्क करे।

🧑🌾प्रधानमंत्री किसान योजना 18वीं क़िस्त जारी | |
---|---|
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
योजना कब प्रारंभ हुई थी? | वर्ष 2019 |
मिलने वाली राशी | प्रतिवर्ष 6,000/- रु. |
किस्त जो जारी हुई? | 18वां किस्त |
18वां किस्त जारी दिनांक | 05 अक्टूबर 2024 |
18वां किस्त की राशी | 2,000/- रू. |
कौन है इसके लिए पात्र ? | सम्पूर्ण भारतीय पात्र किसान |
कैसे देखें पैसा आया है? | अपना बैंक खता चेक करें [ऑनलाइन चेक लिंक से] |
⫸हमारे देश के कई जिलों के किसान भाइयों को किसान सम्मन निधि योजना के बारे में पता ही नहीं होता है, जिससे वे इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाते है. चलिए इस योजना के बारे में जानने की कोशिश करते है
■पीएम किसान योजना के अनुसार, भारत के किसानों को 6000 रु. की सहायता प्रतिवर्ष मिलती है| 6000 रु. तीन किस्तों में दिए जाते है एक क़िस्त में 2000 रु. दिए जाते है|
■हर साल पहली क़िस्त दिसंबर से मार्च के बीच, दूसरी क़िस्त अप्रैल से जुलाई तक तथा तीसरी क़िस्त अगस्त से नवम्बर के बीच अकाउंट में जमा की जाती है|
■इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकृत होना जरुरी होता है| इसके बारे में डिटेल जानकारी की कैसे पंजीयन कराना है अपने कृषि विभाग या नजदीकी लोक सेवा केंद्र से प्राप्त करें|
नया आवेदन करने के लिए किसान को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके लिए आपके पास किसान होने का योग्यता प्रमाण पत्र होने चाहिए जैसे- खेत का पर्चा और उसका खसरा नंबर | किसी भी ऑनलाइन सेंटर या किसान कृषि ऑफिस से फॉर्म ऑनलाइन करा कर आपको आवेदन करना होगा. ऑनलाइन के लिए निम्न दस्तावेज किसान के पास होने चाहिए
■ इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास दो महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट खसरा और खतौनी होनी चाहिए| यानी राजस्व रिकार्ड, इससे यह पता चलता है कि आप किसान है|
■ बैंक खाता नंबर अर्थात् बैंक पास बुक जिसमें आपका पैसा डाला जायेगा|
■ आवेदक का मोबाइल नंबर
■ आवेदक का आधार कार्ड
👉सबसे पहले ऊपर दिए गए E-Kyc चेक करें लिंक पर क्लिक करें।
👉उसके बाद आप अपना आधार कार्ड का नंबर डाले. आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालें फिर Search बटन पर क्लिक करें।
👉यदि आपका E-Kyc हो गया है तो आपके सामने लिखकर आएगा कि आपका E-Kyc हो गया है।
👉आपका E-Kyc नहीं होने पर आप वहीँ अपना E-Kyc तुरंत कर सकते है (आधार में मोबाइल नंबर लिंक होने पर)।
👉आप ई-केवाईसी स्वयं से नहीं कर पा रहें है तो आप अपने नजदीकी "ऑनलाइन सेंटर" से भी करा सकते है।
उत्तर- अब सम्मान निधि का पैसा सीधे आधार लिंक बैंक खाता (DBT) में आता है। यदि आपके आधार में जो भी खाता लिंक होगा पैसा उसी खाते में जायेगा।
उत्तर- आपके खाते में पैसा नहीं आने का सबसे बड़ा कारण पीएम किसान योजना में आपका ई-केवाईसी (E-Kyc) नहीं होना है। आज चेक करें और अपना E-Kyc पूर्ण करें।
उत्तर- पीएम किसान योजना में आप कभी भी नया रजिस्ट्रेशन करा सकते है, इसके लिए आप अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर या अपने कृषि विभाग से संपर्क कर सकते है।
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें