Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. रायपुर AIIMS में निकली सीनियर रेजिडेंट के 82 पदों पर भर्ती। 15 अक्टूबर को इंटरव्यू का आयोजन।

Cg Raipur AIIMS Interview Vacancy 2024 Raipur-AIIMS-Walk-in-Interview-Senior-Resident-vacancy-2024

Raipur AIIMS Senior Resident Recruitment 2024:- ✍ शैक्षिक विभाग (Academic Section) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर (छत्तीसगढ़) में प्रोजेक्ट सीनियर रेजिडेंट ग्रुप-A के रिक्त 82 पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 15 अक्टूबर 2024 को किया गया है। Raipur AIIMS Naukari 2024 इच्छुक तथा योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 15 अक्टूबर को को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से साक्षात्कार में शामिल हो सकते है। वैकेंसी से संबंधित अन्य सभी जानकारी निचे दी गई हैं। Raipur naukari Alert


ध्यान दे! AIIMS रायपुर (छ.ग.) में वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से सीनियर रेसिडेंट पदों पर भर्ती। 15 अक्टूबर 2024 को साक्षात्कार के लिए पहुंचे।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Rating
👨🏻‍⚕️ छ.ग. AIIMS रायपुर में 82 पदों पर संविदा भर्ती 2024
विभाग का नाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर (छ.ग.)
विज्ञापन क्रमांक 03/02/2024/Recruit./Acad/AIIMSRPR/2058
पद का नाम सीनियर रेजिडेंट Senior Resident
पदों की संख्या 82
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन (वाक-इन-इंटरव्यू)
जॉब लेवल जिला स्तरीय
नौकरी श्रेणी संविदा नौकरी
नौकरी स्थान रायपुर
कौन आवेदन कर सकता है? सभी छत्तीसगढ़ निवासी
ऑफिसियल वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


👨🏻‍⚕️ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
वॉक-इन-इंटरव्यू दिनांक 15 अक्टूबर 2024
वॉक-इन-इंटरव्यू समय 09:30 बजे से (रिपोर्ट समय)
वॉक-इन-इंटरव्यू स्थान Commitee Room, 1st Floor, Medical College Building, Gate No. 05, AIIMS, Tatibandh, G.E. Road, Raipur Chhattisgarh- 492099


👨🏻‍⚕️ आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
21 वर्ष 45 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।


👨🏻‍⚕️प्रतिमाह वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
सीनियर रेजिडेंट ₹67,700/-


👨🏻‍⚕️ आवेदन फीस (Application Fees)
GEN/OBC/EWS SC/ST/सभी महिला
₹1000/- निःशुल्क

नोट! आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (DD) अथवा बैंक चेक (Banker's Cheque) के माध्यम से "AIIMS Raipur" को देय होगा। अधिक जानकारी के लिए नंबर- 0771-2970617



👨🏻‍⚕️ पद डिटेल (Vacancy Details)
पद का नाम पद संख्या
सीनियर रेजिडेंट 82
कुल पद 82
Raipur-AIIMS-1 Raipur-AIIMS-2

👨🏻‍⚕️ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
सीनियर रेजिडेंट ■ 1. A Postgraduate Medical Degree viz. MD/MS/DNB /Diploma in respective discipline from a recognized University /Institute
2. DMC/DDC/MCI/ State Registration is mandatory before joining is selected.


👨🏻‍⚕️ ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

➲ निचे दिए आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर "Committee Room, 1st Floor, Medical College Building, Gate No.05, AIIMS, Tatibandh, G.E. Road, Raipur Chhattisgarh492099" के पते पर 15 अक्टूबर 2024 को वाक-इन-इंटरव्यू (साक्षात्कार) के लिए स्वयं पहुंचे।

★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
★ उसके बाद ऊपर दिए आवदेन फॉर्म को क्लिक कर डाउनलोड कर लेवे।
★ आवेदन फॉर्म को नील पेन से भरें, आवश्यक दस्तावेज जो निर्धारित किया गया है, उसे और आवेदन फॉर्म को लिफाफा में भरें।
★ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा वर्ग एवं अपना पता जरुर डालें।
★ 15 अक्टूबर 2024 को दिए गए पते पर इंटरव्यू के लिए सुबह 09 बजे आवश्यक रूप से पहुँच जाएं।


👨🏻‍⚕️ ऑफलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents)

➲ आवेदक का आधार कार्ड

➲ कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची।

शैक्षणिक योग्यता (UG/PG/Diploma/Registration) अंकसूची ।

निवास एवं जाति प्रमाण पत्र।

फीस पेमेंट की रशीद (UR/OBC/EWS के लिए)।

➲ अन्य सभी जानकरी आपको विभागीय विज्ञापन में देखने को मिल जाएगी।



👨🏻‍⚕️ महत्वपूर्ण सूचना (Important Norice)

➲ आवेदन फॉर्म को में जानकारी सही-सही भरना अनिवार्य होगा।

➲ यह नौकरी AIIMS रायपुर की है, जो कि संविदा नौकरी है।

➲ आवेदक को सभी दस्तावेज को स्व-प्रमाणित करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन निरस्त किया जायेगा।

वाक-इन-इंटरव्यू के लिए 15 अक्टूबर 2024 को स्वयं सभी ओरिजिनल एवं फोटोकॉपी दस्तावेज के साथ पहुंचे।

➲ पेमेंट फीस की रसीद आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न जरूर करें।

➲ अन्य जानकारी 0771-2970617 इस नंबर पर प्राप्त कर सकते है।



👨🏻‍⚕️ विभागीय विज्ञापन/डाउनलोड फॉर्म👇 (Downloads)

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Vikram Singh Rajput

Latest Update Year: 2024



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature