छत्तीसगढ़ पुलिस SI रिजल्ट 2023 जारी ✍ Cg Police SI Final Result छत्तीसगढ़ पुलिस (SI) भर्ती के फाइनल रिजल्ट जारी हो चूका है। 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी, पिछले साल अगस्त-सितम्बर में इंटरव्यू हुआ था। प्रदेश में 6 साल पहले SI की यह भर्ती निकली थी, तब करीब 650 पद थे। बाद में 2021 में संशोधित विज्ञापन के साथ पदों की संख्या बढ़ाकर 975 की गई। फिजिकल, लिखित परीक्षा के बाद पिछले साल इंटरव्यू हुआ। इसमें 1378 अभ्यर्थी शामिल हुए फिर मामला कोर्ट में पहुंचा। कोर्ट के निर्देश से 370 अतिरिक्त पुरुष उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया। यह परीक्षा 09 जुलाई 2024 को हुई। इसके आधार पर 58 उम्मीदवारों का इंटरव्यू जुलाई 2024 में ही हुआ। इस तरह से 975 पदों के लिए 1436 दावेदार है, जिनका फाइनल रिजल्ट जारी हो चूका है।
नोट! छत्तीसगढ़ पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जारी हो चुकी है, निचे दिए लिंक के माध्यम से SI रिजल्ट डाउनलोड करें।
Post Rating
✍ छ.ग. पुलिस SI (पद 975) फाइनल रिजल्ट जारी | |
---|---|
विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ पुलिस |
कुल पद था? | 975 |
रिजल्ट डाउनलोड लिंक |
📣 जरुरी सूचना ! 📣
🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।
🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।
🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।
🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।
🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।
🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता
Website Owner: Vikram Rajput
Latest Update Year: 2024
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें