Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. वन विभाग ड्राईवर 144 पद की पात्र-अपात्र सूची जारी। Cg Forest Driver Patra Apatra List 2024

Cg Forest 144 Post Driver Patra Apatra List 2024 cg-forest-department-Driver-Patra-Apatra-List-2024

छ.ग. वन विभाग (ड्राइवर) पात्र-अपात्र सूची जारी:- ⮞⮞ छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग Cg Forest Department Driver Recruitment 2024 के अंतर्गत विभिन्न वनमंडलों में ⚪भारी वाहन चालक तथा हल्का वाहन चालक के 144⚪ रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु द्वितीय चरण में ऑनलाइन आवेदन 12 जून 2024 से 01 जुलाई 2024 तक आवेदन किया गया। वन विभाग ड्राइवर 144 पद द्वितीय चरण की पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। निचे दिए लिंक से अभ्यर्थी अपना नाम चेक करें। नाम लिस्ट को नोडल अनुसार दिया गया है।


नोट! छ.ग. वन विभाग ड्राईवर (पद 144) द्वितीय चरण आवेदन हेतु पात्र-अपात्र लिस्ट जारी। निचे नोडल अनुसार लिंक दिया गया है, क्लिक अपना नोडल चयन करके नाम लिस्ट देखें।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Rating
🔴 छ.ग. वन विभाग (पद 144) द्वितीय चरण आवेदन पात्र-अपात्र सूची जारी
विभाग का नाम कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़
पद का नाम वन विभाग वाहन चालक (हल्का/भारी)
पद की संख्या 144
आवेदन प्रक्रिया थी? ऑनलाइन (12 जून से 01 जुलाई 2024 तक)
पात्र-अपात्र सूची जारी दिनांक 06 अक्टूबर 2024
दावा आपत्ति दिनांक 07 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक
हल्का वाहन चालक पात्र-अपात्र लिस्ट
भारी वाहन चालक पात्र-अपात्र लिस्ट


🔴 महत्वपूर्ण निर्देश (Important Notice)

➲ अभ्यर्थी अपना नाम ऊपर दिए लिंक को क्लिक करके देख सकते है।

पात्र-अपात्र लिस्ट नोडल वनमंडल अनुसार दी गई है। आप जिस वनमंडल के लिए आवेदन किये है उन पर क्लिक करके नाम लिस्ट देखें।

➲ यदि किसी प्रकार की कोई भी त्रुटि हो तो 20 अक्टूबर 2024 तक fgdavaapatti2023@gmail.com में mail करें।

➲ दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थी त्रुटी का विवरण पृथक से लिखेंगे, अपना नाम , पिता का नाम , Application ID एव मोबाइल Number लिख कर Mail करेंगे।

➲ अपात्र अभ्यर्थियों की सूची में अपात्र होने का कारण लिखा गया है, अगर उसमे आपत्ति है तो अभ्यर्थी Proof के लिए Mail में डॉक्यूमेंट सलग्न करेंगे !।

दावा आपत्ति 07-10-2024 से 20-10-2024 तक तक ही मान्य किये जाएँगे, उसके उपरांत किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति मान्य नही की जावेगी।



✍ ऑनलाइन लिंक 👇 (Downloads)

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Vikram Rajput

Latest Update Year: 2024



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now