छ.ग. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सूचना:- ✍ Cg Post Matric Scholarship Online Date Extanded 2024छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित सभी सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में cg college scholarship 2024-2025 अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछला वर्ग विद्यार्थियों के लिए संचालित की जाती है। वर्ष 2024-25 में SC, ST एवं OBC वर्ग के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) हेतु ऑनलाइन पंजीयन की तिथि में वृद्धि की गई है।
नोट! छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन में बढ़ोतरी की गई है, विद्यार्थी अब 31 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ।
Post Rating
✔ऑनलाइन आवेदन (वृद्धि) प्रारंभिक दिनांक | 01 नवंबर 2024 |
---|---|
✔ऑनलाइन आवेदन (वृद्धि) अंतिम दिनांक | 31 दिसंबर 2024 2024 |
✔Draft Proposal Lock करने हेतु | 01 नवंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक |
✔Sanction Order Lock करने हेतु | 01 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक |
▶आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अति अनिवार्य है।
▶बैंक खाता में आधार सीडिंग होना अनिवार्य है।
सभी वर्ग |
---|
निःशुल्क |
छात्रवृत्ति नाम | शैक्षणिक योग्यता |
कॉलेज छात्रवृत्ति | ■ आवेदक को सरकारी अथवा प्राइवेट कॉलेज में अध्ययनरत होना चाहिए। |
➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है [ऑनलाइन आवेदन 01 नवंबर 2024 से शुरू]
Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
➲ आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हो।
➲ निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हो।
➲ जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हो।
➲ कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची।
➲ अंतिम वर्ष कॉलेज की अंकसूची।
➲ आधार कार्ड तथा राशन कार्ड।
➲ पासपोर्ट साइज कलर फोटो।
➲ कॉलेज में प्रवेश की फीस रसीद।
➲ प्रवेश क्रमांक/रसीद क्रमांक एवं दिनांक।
➲ मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी ।
➲ बैंक पासबुक (बैंक खाता आधारकार्ड तथा मोबाइल नंबर से लिंक हो) अंकसूची और आधार कार्ड में सभी जानकारी एक जैसा होना चाहिए।
📣 जरुरी सूचना ! 📣
🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।
🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।
🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।
🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।
🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।
🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता
Website Owner: Vikram Singh Rajput
Latest Update Year: 2024
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें