पीएम आवास योजना पेमेंट चेक 2024:- प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत इस योजना के पात्र परिवार का नाम लिस्ट तथा राशि जारी हो चुकी है। इस योजना के तहत, पात्र प्रत्येक परिवार को कुल एक लाख बीस हजार रुपये (1,20,000/-) की राशि तीन किस्तों में डाली जाएगी। जिसका पहला क़िस्त 40,000/- रुपये सीधे बैंक खाते में डाली गई है। आवास योजना में आपका नाम है या नहीं उसको चेक करने का लिंक तथा पहला क़िस्त जारी हुआ है या नहीं उसको भी चेक करें का ऑनलाइन लिंक निचे उपलब्ध कराया गया है। PM Awas Yojana Name List Online Check 2024
➤ प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपना नाम लिस्ट ऑनलाइन देखें तथा पहला क़िस्त 40,000/- रुपये खाते में आया है या नहीं उसे भी ऑनलाइन निचे दिए लिंक से चेक करें।
➤पीएम आवास योजना में भारत के प्रत्येक ग्राम का नाम लिस्ट आ चुका है तथा पहला क़िस्त 40,000/- रुपये भी बैंक खाते में डाल दी गई है। ऑनलाइन अपना नाम लिस्ट में एक बार चेक जरूर करें
Post Rating
⭕️ प्रधानमंत्री आवास योजना नाम लिस्ट तथा पेमेंट ऑनलइन चेक करें | |
---|---|
योजना वर्ष | वर्ष 2024-25 |
प्रथम जारी किस्त राशि | 40,000/- रुपये |
कुल मिलने वाली राशि | 1,20,000/- रुपये |
नाम लिस्ट चेक लिंक | |
पेमेंट चेक लिंक |
👉 सबसे पहले ऊपर दिए नाम लिस्ट चेक लिंक को क्लिक करें ।
👉 आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, जो प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण की होगी ।
👉 फिर आपको वहां अपना राज्य (All State) चुनना होगा ।
👉 फिर जिला (District) चुने।
👉 फिर तहसील चुने।
👉 फिर आप अपने ग्राम का नाम चुने ।
👉 फिर आप वर्ष 2024-2025 सेलेक्ट करें ।
👉 अब आप शुरू का ही PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA GRAMIN सेलेक्ट करें ।
👉 अंकीय कैप्चा टाइप करें और SUBMIT बटन पर क्लिक करें। फिर थोड़ा निचे आये आपको आवास नाम लिस्ट दिख जाएगी।
👉 SUBMIT करें और थोड़ा निचे आये आपको अपने ग्राम का नाम लिस्ट (PM Awas List Year 2024-25) दिखेगा।
👉 आप चाहे तो उसका PDF डाउनलोड भी कर सकते है ऑप्शन दिया गया है।
👉 अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में है, तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:-।
(1) नियमित रूप से अपनी भुगतान स्थिति (पेमेंट) चेक करते रहे।
(2) किसी भी समस्या के लिए तुरंत सम्बंधित अधिकारीयों से संपर्क करें।
(3) कोई भी आपसे पैसे की मांग करें तो इसकी शिकायत अपने संबंधित जिला/जनपद पंचायत में जाकर करें।
(4) अपने सभी आवश्यक दस्तावेज हमेशा तैयार रखें।
(5) योजना से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए सरकारी घोषणाओं पर नजर रखें।
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें