
छ.ग. बीएड और डीएलएड काउंसलिंग प्रारंभ 2024 छत्तीसगढ़ बीएड B.Ed तथा डीएलएड D.El.Ed कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। B.Ed & D.El.Ed कॉलेज में प्रवेश के लिए आपको अपना काउंसलिंग कराना होगा। प्री बीएड/डीएलएड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आपका मेरिट लिस्ट (कॉलेज में चयन) जारी होगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है। Cg B.Ed & D.El.Ed Counselling Online Link Active
➲ छत्तीसगढ़ बी.एड. तथा डी.एल.एड. ऑनलाइन काउंसलिंग प्रारंभ। निचे ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराया गया है।
Post Rating
➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [लिंक एक्टिव 11 सितम्बर 2024 तक]
Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
➲ प्री बीएड परीक्षा 2024 की अंकसूची (इंटरनेट कॉपी भी मान्य है)
➲ स्नातक (ग्रेजुएशन) की अंकसूची (तीनो वर्षों का)।
➲ कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची (आयु सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा)।
➲ आवेदक का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र ।
➲ अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।
➲ प्री डीएलएड परीक्षा 2024 की अंकसूची (इंटरनेट कॉपी भी मान्य है)
➲ कक्षा 12वीं परीक्षा की अंकसूची ।
➲ कक्षा 10वीं की अंकसूची (आयु सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा)।
➲ आवेदक का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र ।
➲ अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।
नाम | पात्रता |
बी.एड. (B.Ed) | ■ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण हो तथा प्री बीएड प्रवेश परीक्षा अंकसूची (व्यापम) और न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए । |
डी.एल.एड (D.El.Ed) | ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास तथा प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा अंकसूची (व्यापम) और आयु 17 वर्ष से 33 वर्ष तक होनी चाहिए । |
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें