Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. बी.एड. तथा डी.एल.एड. ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ। Cg B.Ed & D.Ed.Ed Counselling Online Start 2024

Cg B.Ed. & D.El.Ed. Online Counselling 2024 cg-bed-deled-counselling-start-2024

छ.ग. बीएड और डीएलएड काउंसलिंग प्रारंभ 2024 छत्तीसगढ़ बीएड B.Ed तथा डीएलएड D.El.Ed कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। B.Ed & D.El.Ed कॉलेज में प्रवेश के लिए आपको अपना काउंसलिंग कराना होगा। प्री बीएड/डीएलएड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आपका मेरिट लिस्ट (कॉलेज में चयन) जारी होगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है। Cg B.Ed & D.El.Ed Counselling Online Link Active


➲ छत्तीसगढ़ बी.एड. तथा डी.एल.एड. ऑनलाइन काउंसलिंग प्रारंभ। निचे ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराया गया है।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Rating
🛑 छ.ग. बीएड और डीएलएड काउंसलिंग ऑनलाइन प्रारंभ 2024
प्रथम चरण ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक तिथि 05 सितंबर 2024
प्रथम चरण ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2024
प्रथम चरण की प्रथम सूची जारी दिनांक 19 सितम्बर 2024
प्रथम सूची अभ्यर्थियों की कॉलेज में प्रवेश की तिथि 19 से 24 सितम्बर 2024 तक
प्रथम चरण की द्वितीय सूची जारी दिनांक 30 सितम्बर 2024
द्वितीय सूची अभ्यर्थियों की कॉलेज में प्रवेश की तिथि 30 सितम्बर 07 अक्टूबर 2024 तक
द्वितीय चरण ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक तिथि 10 अक्टूबर 2024
द्वितीय चरण ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024
द्वितीय चरण की प्रथम सूची जारी दिनांक 21 अक्टूबर 2024
द्वितीय चरण की प्रथम सूची अभ्यर्थियों की कॉलेज में प्रवेश की तिथि 21 से 25 अक्टूबर 2024 तक
द्वितीय चरण की द्वितीय सूची जारी दिनांक 04 नवंबर 2024
द्वितीय चरण द्वितीय सूची अभ्यर्थियों की कॉलेज में प्रवेश की तिथि 04 से 11 नवंबर 2024 तक
बी.एड नोटिफिकेशन
बी.एड महाविद्यालयों की सूची
डीे.एल.एड नोटिफिकेशन
डीे.एल.एड महाविद्यालयों की सूची


🛑 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [लिंक एक्टिव 11 सितम्बर 2024 तक]


Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



🛑 बी.एड. ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज?

प्री बीएड परीक्षा 2024 की अंकसूची (इंटरनेट कॉपी भी मान्य है)

स्नातक (ग्रेजुएशन) की अंकसूची (तीनो वर्षों का)।

➲ कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची (आयु सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा)।

➲ आवेदक का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र ।

➲ अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।



🛑 डी.एल.एड. ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज?

प्री डीएलएड परीक्षा 2024 की अंकसूची (इंटरनेट कॉपी भी मान्य है)

➲ कक्षा 12वीं परीक्षा की अंकसूची ।

➲ कक्षा 10वीं की अंकसूची (आयु सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा)।

➲ आवेदक का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र ।

➲ अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।



✍ प्रवेश के लिए पात्रता (Education Qualification)
नाम पात्रता
बी.एड. (B.Ed) ■ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण हो तथा प्री बीएड प्रवेश परीक्षा अंकसूची (व्यापम) और न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए ।
डी.एल.एड (D.El.Ed) ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास तथा प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा अंकसूची (व्यापम) और आयु 17 वर्ष से 33 वर्ष तक होनी चाहिए ।


🔔 अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow



Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature