Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

CTET दिसंबर 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरू। शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। CTET December Online Apply 2024

CTET December Online Apply 2024 ctet-december-online-2024

CTET December Online 2024Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। CTET December 2024 Exam शिक्षक बनने के CTET पेपर-I (कक्षा-1st से 5वीं तक) तथा पेपर-II (कक्षा 6वीं से 8वीं तक) की परीक्षा दिलाना अनिवार्य होता है, CTET दिसंबर के लिए 16 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। CTET की परीक्षा दिलाने के बाद अभ्यर्थी भारत के किसी भी राज्य में शिक्षक बनने के लिए पात्र हो जाता है। CTET DECEMBER ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित निचे सभी जानकारी दी गई है। Central Teacher Eligibility Test CTET December 2024


CTET DECEMBER 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरू, 16 अक्टूबर 2024 से पहले करें आवेदन ।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Rating
✍ CTET दिसंबर ऑनलाइन आवेदन 2024
विभाग का नाम Central Board of Secondary Education (CBSE)
परीक्षा का नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
परीक्षा वर्ष दिसंबर 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कौन आवेदन कर सकता है? सभी भारतीय नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट https://ctet.nic.in/
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


✍ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 17 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 16 अक्टूबर 2024
➤CTET लिखित परीक्षा दिनांक 01 दिसंबर 2024
➤प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक बहुत जल्द...
➤रिजल्ट (Result) जारी दिनांक बहुत जल्द...
➤प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
➤रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।

Note! जो आवेदन करेंगे, वे इस पोस्ट को सेव जरूर करें ऊपर परीक्षा दिनांक, डाउनलोड लिंक संबंधी सभी जानकारी अपडेट होगी।



✍ महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
■➤परीक्षा दिनांक (Exam Dates) लिंक
■➤प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
■➤रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



✍ आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 60 वर्ष

✍ आवेदन फीस (Application Fees)
GEN/OBC/EWS SC/ST/PH
₹1000/- (सिंगल पेपर) ₹500/- (सिंगल पेपर)
₹1200/- (दोनों पेपर) ₹600/- (दोनों पेपर)


✍ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
CTET Paper-I (कक्षा 1-5वीं) ■ आवेदक को न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं तथा डी.एल.एड होना चाहिए।
CTET Paper-II (कक्षा 6-8वीं) ■ आवेदक को 45% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) पास तथा बीएड/डी.एल.एड होना चाहिए।


✍ ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [16 अक्टूबर 2024 तक]

★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
★ उसके बाद ऊपर दिए ऑनलाइन लिंक को क्लिक करें।
★ अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
★ आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
★ अंत में सबमिट करने के बाद Application Form का प्रिंट आउट कर ले।

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



✍ ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

➲ आवेदक का आधार कार्ड।

➲ आवेदक का फोटो तथा सिग्नेचर।

➲ कक्षा 10वीं की अंकसूची (आयु सत्यापन के लिए)।

➲ कक्षा 12वीं की अंकसूची ।

➲ स्नातक (UG) तथा स्नातकोत्तर (PG) की अंकसूची।

➲ डिप्लोमा की अंकसूची (यदि हो तो)।

➲ आवेदक का जाति प्रमाण पत्र ।

➲ अन्य आवशयक दस्तावेज (नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़े!)।



परीक्षा पैटर्न level-I (कक्षा 1-5वीं)
विषय प्रश्न अंक
Child Development and Pedagogy 30 30
Language-I 30 30
language-II 30 30
Mathematics 30 30
Environmental studies (EVS) 30 30
कुल 150 150


परीक्षा पैटर्न level-II (कक्षा 6-8वीं)
विषय प्रश्न अंक
Child Development and Pedagogy 30 30
Language-I 30 30
language-II 30 30
Mathematics & Science या Social Science 60 60
कुल 150 150


CTET परीक्षा स्कीम (दिसम्बर 2024)
SHIFT समय पेपर समय
SHIFT-I सुबह 9:30 से 12 बजे तक 2.30 घंटा
SHIFT-II 2:30 से 5:00 बजे तक 2.30 घंटा


✍ विभागीय विज्ञापन/ऑनलाइन फॉर्म👇 (Downloads)

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Vikram Rajput

Latest Update Year: 2024



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now