🕵️ प्रतिदिन टॉप 05 खबर ! 🕵️
छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के मन में ये सवाल उठ रहे है कि CGPSC अथवा Cg vyapam में कोई भी वैकेंसी नहीं निकल रही है ऐसे में जो तैयारी कर रहे अभ्यर्थी है उनके मन में ये निराशा की भाव उत्पन्न हो रही है। इस बार युवाओं को नई भर्ती के लिए लंबा इन्तजार करना पड़ रहा है।
पीएससी व व्यापम की वैकेंसी को लेकर जानकारी एकत्र किया गया तो पता चला कि PSC की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए 26 नवम्बर 2023 विज्ञापन जारी हुआ था। कुल 242 पदों पर यह भर्ती निकाली गई थी। इसके बाद से पीएससी में अभी तक कोई भी भर्ती नहीं निकाली गई है। वही दूसरी ओर व्यापम की बात करें तो जनवरी 2024 में मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों पर भर्ती की गई थी इसके बाद यहां से कोई भी भर्ती नोटिफिकेशन नहीं आया है। जानकारी के मुताबित इन दोनों विभागों को नई भर्ती के लिए प्रस्ताव मिले है। लेकिन अगली नौकरी कब आएगी यह कहना अभी कठिन है। छत्तीसगढ़ व्यापम में तो अभी सभी पिछली भर्ती की परीक्षाएं आयोजित हो रहे है। इन परीक्षाओं के ख़त्म होने के बाद ही आगामी नई वैकेंसी आने की सम्भावना है उम्मीदवार अपनी तयारी जमकर रखें अभी विभिन विभागों में नौकरी आने की सम्भवना है।
पेरिस पैरालिंपिक में भारत के लिए सोमवार सबसे सफल और गर्वमय रहा है। भारत ने 02 गोल्ड मैडल सहित कुल 07 मेडल जीते है। अब भारत टेबल में 03 गोल्ड, 05 सिल्वर, 06 ब्रॉन्ज सहित कुल 14 मेडल के साथ 15वें स्थान पर है। जैवलिन थ्रोवर सुमित अंतिल ने पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड डिफेन्स किया। हमारे देश के लिए और आने वाले खिलाड़ी युवा के लिए गर्व की बात है। 24 घंटे के अंदर हमारे 03 खिलाड़ियों ने डिफेंड किये तीन सिल्वर।
भारत ने सोमवार को बैडमिंटन में चार, एथलेटिक्स में दो और तीरंदाजी में एक मेडल जीते। हम आपको बता दे कि मुरुगेसन सिल्वर जितने वाली पहली भारतीय महिला शटलर है।
सुमित अंतिल ने रिकॉर्ड 70.59 मीटर के साथ गोल्ड अपने नाम किया। और 17 वर्षीय शीतल एवं 39 वर्षीय राकेश को मिक्स्ड में ब्रॉन्ज बता दे इटली को 156-155 से हराया है।
कर्मचारी चयन आयोग SSC ने दिल्ली पुलिस और CAPF परीक्षा 2024 में सब-इंस्पेक्टर SI भर्ती के प्रारंभिक पेपर-I के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सीएम हॉउस में पोला का त्यौहार जमकर मनाया गया। इसी दौरान साय सरकार ने छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 7वीं क़िस्त के रूप में 1000/- रुपये उनके खाते में भेज दी गई ताकि वे अपना त्यौहार अच्छे से मना सके।
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महिला एवं बाल विकास द्वार संचालित पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में महिलाऐं मौजीद थी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, संसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य BJP नेता शामिल थे।
IIT JAM 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आईआईटी में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
News Reporter: Vikram Singh Rajput
Latest Update: 03, September, 2024
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें