Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

भारतीय रेलवे में निकली 7951 पदों पर भर्ती। Indian Railway RRB CEN Recruitment 2024

Railway RRB Junior Engineer Recruitment 2024 Railway-RRB-CEN-3-2024-JE-Recruitment-2024

रेलवे RRB जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 Railway RRB Junior Engineer CEN 03/2024 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जूनियर इंजीनियर Junior Engineer के विभिन्न रिक्त 7951 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है। Railway RRB Junior Engineer Online Form 2024 डिग्री या डिप्लोमाधारी इंजीनियर इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूर करें। ऑनलाइन लिंक एक्टिव, अंतिम दिनांक 29 अगस्त 2024


⚫️ भारतीय रेलवे जूनियर इंजीनियर (CEN 03/2024) भर्ती 2024
विभाग का नाम Railway Recruitment Board (RRB)
परीक्षा विभाग Railway Recruitment Board (RRB)
पद का नाम जूनियर इंजीनियर (JE)
पदों की संख्या 7951 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
जॉब लेवल केन्द्रीय लेवल
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान इंडिया
कौन अप्लाई कर सकता है? भारतीय नागरिक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन (हिंदी में)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन (अंग्रेजी में)


⚫️ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
➤ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 30 जुलाई 2024
➤ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 29 अगस्त 2024
➤ऑनलाइन फॉर्म सुधार (Correction) दिनांक 30 अगस्त से 08 सितम्बर 2024 तक
➤परीक्षा दिनांक बहुत जल्द...
➤प्रवेश पत्र बहुत जल्द...

⚫️ महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
■➤परीक्षा दिनांक (Exam Dates) लिंक
■➤प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
■➤रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का अवलोकन करते रहें।


⚫️ आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 36 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई [OBC-03 वर्ष तथा SC/ST-05 वर्ष]


⚫️ वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
■➤RRB जूनियर इंजीनियर 35,400/- रुपये

⚫️ आवेदन फीस (Application Fees)
GEN/OBC/EWS SC/ST/All Female
500/- रुपये 250/- रुपये

⚫️ पद डिटेल (Vacancy Details)
पद का नाम पद संख्या
रेलवे जूनियर इंजीनियर 7951
कुल पद 7,951

⚫️ जोन अनुसार पद डिटेल (Zone Wise Vacancy)
जोन का नाम पद संख्या
RRB Bilaspur CR/SECR (छत्तीसगढ़) 472
RRB Bhopal WR/WCR (मध्यप्रदेश) 485
अन्य जोन 6,994
कुल पद 7,951
RRB-1 RRB-2



✍ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर (RRB JE) ■ उम्मीदवार को इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। कृपया पद अनुसार (Post Wise Eligibility) योग्यता के लिए क्लिक करें


✍ अप्लाई कैसे करें?

➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [लिंक एक्टिव]



✍ चयन प्रक्रिया (Selection Process)

प्रथम चरण प्रथम चरण में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-I) लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।

➲ प्रथम चरण में मेरिट लिस्ट तैयार कर द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

द्वितीय चरण द्वितीय चरण में भी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-II) होगा। प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।

➲ दोनों चरण की परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए बुलाया जायेगा।

➲ फिर लास्ट में मेडिकल परीक्षा (ME) का आयोजन होगा।

➲ इन्हीं के आधार पर फिर रिजल्ट जारी किया जायेगा।



✍ प्रथम चरण (CBT-I) परीक्षा पैटर्न
विषय प्रश्न संख्या अंक
गणित 30 30
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति 25 25
सामान्य चेतना 15 15
सामान्य विज्ञान 30 30
कुल 100 100

नोट! ➲ इसके लिए समय 90 मिनट की होगी। प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। प्रश्न कक्षा 10वीं CBSE पाठ्यक्रम से लिए जायेंगे।



✍ द्वितीय चरण (CBT-II) परीक्षा पैटर्न
विषय प्रश्न संख्या अंक
सामान्य चेतना 15 15
भौतिकी और रसायन विज्ञान 15 15
कंप्यूटर और अनुप्रयोगों की मूल बातें 10 10
पर्यावरण और प्रदुषण नियंत्रण की मूल बातें 10 10
तकनिकी क्षमताएं 100 100
कुल 150 150

नोट! ➲ इसके लिए समय 120 मिनट की होगी। प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। प्रश्न कक्षा 10वीं CBSE पाठ्यक्रम से लिए जायेंगे।



✍ विभागीय विज्ञापन/ऑनलाइन फॉर्म👇

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature