Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन करें,1ली से कॉलेज तक के विद्यार्थी। पाएं 10000 रु तक की स्कॉलरशिप। Cg Naunihal Scholarship Yojana 2024

CG Naunihal Scholarship Apply Online 2024 Cg-naunihal-Scholarship-online-apply-2024

छ.ग. नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2025 ⚫️ Cg naunihal Scholarship Scheme 2024 छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना छत्तीसगढ़ सरकार के आदेशानुसार श्रम विभाग द्वारा शुरू की गई है। यह योजना मूल रूप से छ.ग. राज्य के गरीब श्रमिकों के बच्चों के लिए है जो पैसों के कारण अपनी पढाई छोड़ देते है। इस योजना का लाभ कक्षा पहली से कॉलेज और स्नातकोत्तर (PG & P.hD) करने वाले समस्त विद्यार्थी जो अध्ययनरत है प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति ले सकते है। Cg Naunihal Scholarship Yojana Online 2024



!!छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर/PHD तक की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा ₹1,000 से लेकर ₹10,000 रुपए तक की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।


⚫️ छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2024
योजना का नाम छ.ग. नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना
योजना जारी राज्य छत्तीसगढ़ राज्य
योजना वर्ष वर्ष 2024-25
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौनिहाल छात्रवृत्ति हेतु योग्यता कक्षा 1ली से कॉलेज (PG & P.hD) विद्यार्थी
नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि 1,000/-रु. से 10,000/- रुपये तक
योजना का लाभ कौन ले सकता है? श्रमकार्ड धारी समस्त छत्तीसगढ़ विद्यार्थी
कौन अप्लाई कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी (बालक एवं बालिका)


नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना क्या है?

➲नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना श्रम विभाग द्वारा गरीब श्रमिकों के बच्चों को आगे की पढ़ाई करने के लिए दी जाने वाली सहायता राशि है, इसके अंतर्गत कक्षा 1ली से स्नातकोत्तर (P.hD या अन्य पढ़ाई भी शामिल है) तक के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को प्रतिवर्ष 1,000/- रुपये से 10,000/- रूपये तक स्कॉलरशीप दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास श्रमकार्ड का होना अति अनिवार्य है। श्रमकार्ड से संबंधित सभी जानकरी आप अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर या अपने जिले के श्रम कार्यालय में पता लगा सकते है।



⚫️ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
➤ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 01 अगस्त 2024
➤ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक
➤छात्रवृत्ति खाते में डालने की तिथि दिसंबर/जनवरी/फरवरी 2024

⚫️ आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
5 वर्ष कोई सीमा नहीं

आयु सीमा के संबंध में अधिकतम आयु सीमा में कोई बाध्य नहीं है, आवेदक अध्ययनरत होना चाहिए।


⚫️नौनिहाल ऑनलाइन आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
पूर्णतः निःशुल्क

⚫️ कक्षावार छात्रवृत्ति सहायता राशि
कक्षा नाम छात्र छात्रा
कक्षा 01 से 05 वीं तक ₹1,000/- ₹1,500/-
कक्षा 06 से 08 वीं तक ₹1,500/- ₹2,000/-
कक्षा 09 से 12 वीं तक ₹2,000 ₹3,000/-
स्नातक कक्षा जैसे B.A/ BSc / B.Com / IT / Diploma आदि ₹3,000/- ₹4,000/-
स्नातकोत्तर कक्षा जैसे M.A / MSc / M.Com स्नातकोत्तर Diploma आदि ₹5,000/- ₹6,000/-
स्नातक स्तर की व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होने पर ₹6,000/- ₹8,000/-
स्नातकोत्तर स्तर की व्यवसायिक परीक्षा मे अध्ययन, PHD या शोध कार्य करने पर ₹8,000/- ₹10,000/-


⚫️ नौनिहाल छात्रवृत्ति हेतु पात्रता

➲आवेदक को छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।

➲विद्यार्थी के पास श्रमकार्ड होना चाहिए, जिसमें उसका नाम आवश्यक रूप से अंकित हो।

एक ही परिवार से केवल दो बच्चों को ही लाभ मिलेगा

➲इस योजना का लाभ लेने के लिए कक्षा में प्रतिशत % (हाईएस्ट अंक) की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

➲इस योजना का लाभ असंगठित श्रमकार्ड अथवा संगठित श्रम कार्ड धारक दोनों ले सकते है।



⚫️ नौनिहाल छात्रवृत्ति ऑनलाइन हेतु दस्तावेज

➲विद्यार्थी के पालक का श्रमकार्ड (जिसमें विद्यार्थी का नाम हो)

➲विद्यार्थी का आधार कार्ड।

बैंक पासबुक [जिसके नाम से श्रम कार्ड है]

➲विद्यार्थी का पिछले वर्ष का अंकसूची।

प्राचार्य/प्रधानपाठक प्रमाण पत्र [निचे दिया गया है]

नियोजक के संबंध में स्व घोषणा प्रमाण पत्र [निचे दिया गया है, डाउनलोड करें ]

योजना के संबंध में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र [निचे दिया गया है]



⚫️ ऑनलाइन अप्लाई लिंक?

➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है]


ऑनलाइन आवेदन ध्यानपूर्वक भरें यदि समझ न आये तो अपने नजदीकी "ऑनलाइन सेंटर" अथवा श्रम विभाग से अवश्य संपर्क करें।



⚫️ विभागीय विज्ञापन/ऑनलाइन फॉर्म👇

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature