Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर में निकली जिला जज के 37 पदों पर सीधी भर्ती। Cg Bilaspur High Court District Judge Vacancy 2024

Cg Bilaspur High Court District Judge Recruitment 2024 Cg-High-Court-Bilaspur-District-Judge-Vacancy-2024

छ.ग. बिलासपुर हाई कोर्ट भर्ती 2024📣 High Court of Chhattisgarh, Bilaspur Recruitment 2024 बिलासपुर उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ में निकली जिला जज District Judge (Entry Level) के 37 पदों पर सीधी भर्ती। योग्यता रखने वाले उम्मीदवार जो LLB पास तथा अनुभवी है वे समय से पहले ऑफलाइन आवेदन जरूर करें। निचे इससे संबंधित सभी जानकरी हिंदी में पढ़ें तथा आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को एक बार जरुर देखें।





💧 छ.ग. बिलासपुर उच्च न्यायालय जिला जज (District Judge) सीधी भर्ती 2024
विभाग का नाम High Court Of Chhattisgarh
विज्ञापन क्रमांक 02/S &A Cell/ 2024
पद का नाम District Judge (Entry Level)
पदों की संख्या 37 पद
आवेदन मोड ऑफलाइन (पोस्ट द्वारा)
जॉब लेवल राज्य स्तरीय
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
कौन अप्लाई कर सकता है? सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ निवासी
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


💧 महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
■➤ऑफलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 05 अगस्त 2024
■➤ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024
■➤प्रवेश पत्र जारी दिनांक जल्द अपडेट की जाएगी
■➤लिखित परीक्षा दिनांक 10 नवंबर 2024 (दिन- रविवार)

💧 महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
■➤पात्र-अपात्र सूची लिंक
■➤प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
■➤रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का अवलोकन करते रहें। क्योंकि ऑफलाइन आवेदन में सबसे पहले पात्र-अपात्र सूची जारी होता है।


💧 आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
35 वर्ष 45 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।


💧 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
➤District Judge (Entry Level) 1,44,840/- से 1,94,660/- रुपये

💧 आवेदन फीस (Application Fees)
GEN/OBC SC/ST
1000/- रुपये 700/- रुपये

district-judge-fees

नोट! परीक्षा फीस का चालान सिर्फ Core Banking Network all over India द्वारा स्टेट बैंक SBI ब्राँच में ही कटवाएं। चालान की ओरिजिनल कॉपी चालान फॉर्म के साथ आवेदन फॉर्म में अटैच जरूर करें।



💧 पद डिटेल (Vacancy Details)
राज्य का नाम पद संख्या
District Judge (Entry Level) 37
District-judge-vacancy

💧 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
District Judge (Entry Level) अभ्यर्थी LLB पास हो तथा कम से कम 7 वर्ष तक वकालत (Advocate) 01/01/2024 की स्थिति में की हो।


💧 अप्लाई कैसे करें?

➲ निचे दिए आवेदन फॉर्म के साथ अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता संलग्न कर दो लिफाफे (लिफाफा (11" x 5"), (14’’x10”) तथा 25/- रु. का डाक टिकट) में जिस पर “Application for District Judge (Entry Level) Examination 2023 by direct recruitment from Advocate (BAR) and the Advt. No.02/ S & A Cell/2024” लिखा हो उसे "Registrar General, High Court of Chhattisgarh, Bodri, Bilaspur (C.G.) Pin - 495220" के पते पर रखे बॉक्स पर डालें।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।




💧 चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

➲ लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

➲ लिखित परीक्षा में पेपर-I और पेपर-II शामिल होंगे। तथा पेपर-III भी होगा।

➲ लिखित परीक्षा पेपर-I में कुल 100 अंक होंगे।

➲ लिखित परीक्षा पेपर-II में भी कुल 100 अंक होंगें।

➲ पेपर-III Viva Voce कुल 20 अंक के होंगे।


💧 लिखित परीक्षा पैटर्न (Written Exam) District-judge-1 District-judge-2



💧 विभागीय विज्ञापन/ऑफलाइन फॉर्म👇

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature