CG PAT Counselling 2024 ➫ CG PAT Counselling Process 2024 Online Registration छत्तीसगढ़ PAT एंट्रेंस परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग ले सकते है। CG PAT प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है अब छत्तीसगढ़ के विभिन्न एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग करवाना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है, जितने भी अभ्यर्थी जिन्होंने Cg PAT प्रवेश परीक्षा दिलाये है वे 15 अगस्त 2024 तक अपना Cg PAT का काउंसलिंग आवश्यक रूप से करा लें। Cg PAT Counselling 2024 Online Link Active
CG PAT काउंसलिंग बी.एस.सी. (कृषि) कॉलेज एडमिशन ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू।
⚠️छत्तीसगढ़ PAT काउंसलिंग की प्रक्रिया इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट से होगी।
⚠️नोट! जब मेरिट सूची एवं कॉलेज आबंटन लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए लिंक को ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।
सामान्य | OBC | SC/ST |
---|---|---|
300/-रुपये | 250/-रुपये | 200/-रुपये |
➲ आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [लिंक एक्टिव]
➽ आवेदक का आधार कार्ड
➽ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी (वैलिड हो)
➽ CG PAT एंट्रेंस परीक्षा का रोल नंबर
➽ आवेदक का बैंक खाता नंबर
➽ आवेदक का कलर पासपोर्ट साइज फोटो (50 Kb से कम)
➽ आवेदक का सिग्नेचर (20 Kb से कम)
➽ कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची (250Kb से अधिक तथा 500kb से कम)
➽ CG PAT एंट्रेंस परीक्षा अंकसूची (व्यापम द्वारा जारी) (250Kb से अधिक तथा 500kb से कम)
➽ आवेदक का स्थाई निवास प्रमाण पत्र (250Kb से अधिक तथा 500kb से कम)
➽ आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (250Kb से अधिक तथा 500kb से कम)
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें