Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

CG PAT काउंसलिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ। CG PAT Counselling Online Registration 2024

Cg PAT Counselling Online Registration 2024 Cg-PAT-Counselling-online-registration-2024

CG PAT Counselling 2024 CG PAT Counselling Process 2024 Online Registration छत्तीसगढ़ PAT एंट्रेंस परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग ले सकते है। CG PAT प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है अब छत्तीसगढ़ के विभिन्न एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग करवाना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है, जितने भी अभ्यर्थी जिन्होंने Cg PAT प्रवेश परीक्षा दिलाये है वे 15 अगस्त 2024 तक अपना Cg PAT का काउंसलिंग आवश्यक रूप से करा लें। Cg PAT Counselling 2024 Online Link Active


CG PAT काउंसलिंग बी.एस.सी. (कृषि) कॉलेज एडमिशन ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू।


⚠️छत्तीसगढ़ PAT काउंसलिंग की प्रक्रिया इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट से होगी।
⭐ छ.ग. PAT काउंसलिंग (चरण-I) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024
काउंसलिंग वेबसाइट का नाम इंद्रा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़)
काउंसलिंग हेतु सत्र वर्ष वर्ष 2024-25
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन
काउंसलिंग हेतु योग्यता? CG PAT प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


⭐ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
■➤काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभिक दिनांक 09 अगस्त 2024
■➤काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अंतिम दिनांक 15 अगस्त 2024
■➤मेरिट सूची एवं कॉलेज आबंटन दिनांक 17 अगस्त 2024
■➤दस्तावेज परिक्षण हेतु कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना 20 से 23 अगस्त 2024 तक
■➤मेरिट सूची एवं कॉलेज आबंटन लिंक

⚠️नोट! जब मेरिट सूची एवं कॉलेज आबंटन लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए लिंक को ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



⭐ आवेदन फीस (Application Fees)
सामान्य OBC SC/ST
300/-रुपये 250/-रुपये 200/-रुपये


⭐ CG PAT काउंसलिंग अप्लाई कैसे करें?

➲ आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [लिंक एक्टिव]



⭐CG PAT COunselling ऑनलाइन आवेदन हेतु डाक्यूमेंट

➽ आवेदक का आधार कार्ड

➽ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी (वैलिड हो)

➽ CG PAT एंट्रेंस परीक्षा का रोल नंबर

➽ आवेदक का बैंक खाता नंबर

➽ आवेदक का कलर पासपोर्ट साइज फोटो (50 Kb से कम)

➽ आवेदक का सिग्नेचर (20 Kb से कम)

➽ कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची (250Kb से अधिक तथा 500kb से कम)

➽ CG PAT एंट्रेंस परीक्षा अंकसूची (व्यापम द्वारा जारी) (250Kb से अधिक तथा 500kb से कम)

➽ आवेदक का स्थाई निवास प्रमाण पत्र (250Kb से अधिक तथा 500kb से कम)

➽ आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (250Kb से अधिक तथा 500kb से कम)



⭐ अन्य महत्वपूर्ण सूचना (लिंक)👇

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature