Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. बिजली विभाग डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एडमिट कार्ड जारी। CSPGCL Data Entry Operator CBT Exam Admit Card 2024

CSPGCL Data Entry Operator Admit Card 2024 CG-Bijali-Vibhag-Data-entry-operator-Admit-card

छ.ग. बिजली विभाग डाटा एंट्री ऑपरेटर एडमिट कार्ड जारी CSPGCL DEO Admit Card 2024 छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनीज CSPGCL में डाटा एंट्री ऑपरेटर के नियमित 20 पद पर ऑफलाइन आवेदन (विज्ञापन क्रमांक- 03-11/HR/DGM-III/3856) 31 अक्टूबर 2023 तक किया गया था। अब इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 11 अक्टूबर 2024 को किया जा रहा है, डाटा एंट्री ऑपरेटर का एडमिट कार्ड Admit Card जारी हुआ है। CSPGCL Data Entry Operator Admit Card Download Link ऐसे सभी अभ्यर्थी जो बिजली विभाग डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए ऑफलाइन आवेदन किये थे उनका पात्र लिस्ट भी जारी है।




छ.ग. बिजली विभाग पद डाटा एंट्री ऑपरेटर (CBT) परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी, पात्र अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करें!



तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबें (Books)

🟨 बिजली विभाग CSPGCL डाटा एंट्री ऑपरेटर (पद-20) एडमिट कार्ड जारी
परीक्षा दिनांक 11 अगस्त 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
पात्र सूची देखें
भर्ती परीक्षा सूचना


🟨 CGSET प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?

👍सबसे पहले ऊपर दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को क्लिक करें।

👍CSPGCL की लॉगिन पेज ओपन होगी।

👍लॉगिन पेज में अपना अंग्रेजी के छोटे अक्षरों में नाम तथा जन्मतिथि डालें और LOGIN बटन पर क्लिक करें।

👍फिर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।



🟨 अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
इस पद के लिए आवेदन कब किया गया था? 16 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक
पद नाम एवं संख्या कितनी थी? डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कुल 20 पद थे
आवेदक प्रक्रिया क्या थी? ऑफलाइन आवेदन (स्पीड पोस्ट/डाक विभाग) किया गया था
भर्ती विज्ञापन PDF ये था


🟨 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

1. प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

2. प्रतियोगी परीक्षा 02 घंटे की होगी, जिसमें 100 प्रश्न 100 अंकों के होंगे.

3. गलत उत्तर पर 1/4 अंक की कटौती होगी.

4. प्रतियोगी परीक्षा के बाद कौशल परीक्षा 100 अंकों (हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग) का आयोजन किया जायेगा.

5. प्रतियोगी परीक्षा के लिए सिलेबस निचे दी गई है



🟨 सिलेबस (परीक्षा पैटर्न)
विषय प्रश्न संख्या अंक
सामान्य ज्ञान 25 25
सामान्य कंप्यूटर ज्ञान 15 15
सामान्य मानसिक योग्यता 15 15
सामान्य गणित 15 15
सामान्य हिंदी (व्याकरण) 20 20
सामान्य अंग्रेजी (व्याकरण) 10 10


अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow