Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर सहायक ग्रेड-03 लिखित परीक्षा सूचना। छ.ग. व्यापम में पंजीयन अनिवार्य। Cg High Court Bilaspur Assistant Grade-3 Exam

CG High Court Bilaspur Assistant Grade Exam Notice 2024

बिलासपुर हाई कोर्ट सहायक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा सूचना छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में सहायक ग्रेड-03 (विज्ञापन क्रमांक- 07/2023) के रिक्त 143 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक किया गया था। अब इसकी लिखित परीक्षा व्यापम द्वारा ली जाएगी।

छ.ग. उच्च न्यायालय, बिलासपुर अंतर्गत सहायक ग्रेड-03 पद हेतु प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यापम CG VYAPAM द्वारा किया जाना है

सभी आवेदित उम्मीदवारों को प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करना अनिवार्य होगा।

उम्मीदवारों को छ.ग. व्यापम में लॉगिन कर परीक्षा सेंटर का चयन करना होगा। तभी आपका प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।


!! निचे व्यापम पंजीयन लिंक दिया गया है, उन्हें क्लिक कर आप अपना पंजीयन तथा परीक्षा सेंटर चयन कर सकते है।

🟢 छ.ग. उच्च न्यायालय सहायक ग्रेड-03 (पद-143) परीक्षा समय सरणी
व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन एवं परीक्षा सेंटर चयन करने की प्रारंभिक तिथि 02 जुलाई 2024
व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन एवं परीक्षा सेंटर चयन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 22 जुलाई 2024
प्रथम स्तरीय लिखित दिनांक 28 जुलाई 2024
व्यापम पंजीयन लिंक
परीक्षा सूचना देखें
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
सहायक ग्रेड-03 विज्ञापन PDF (143 पद)


🟢 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

✔Phase-I[लिखित परीक्षा] लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिनके 50 अंक होंगे. माइनस अंक नहीं होगा. अंग्रेजी तथा कंप्यूटर की सामान्य जानकारी से प्रश्न पूछे जायेंगे.

✔Phase-II [कौशल परीक्षा]

परीक्षा नाम अंक
कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग 10 मिनट में 250 शब्द 50 अंक
कंप्यूटर अंग्रेजी टाइपिंग 10 मिनट में 300 शब्द 50 अंक

🙀✔एक गलती पर 1/2 (आधा अंक) काटा जायेगा |



🟢 अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow



Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature