Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. जिला न्यायालय रायपुर सहायक ग्रेड सहित रिक्त 24 पद हेतु प्रवेश पत्र जारी। Cg Raipur Court Admit Card 2024

Cg Court Raipur Admit Card 2024 CG-Court-Raipur-Exam-Admit-Card-2024

छ.ग. रायपुर न्यायालय प्रवेश पत्र 2024 जारी Cg Court Raipur Admit Card 2024 कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर अंतर्गत (सहायक ग्रेड-03, स्टेनोग्राफर (हिंदी), स्टेनोग्राफर (संविदा-कोर्ट मैनेजर स्टॉफ), स्टेनोटाइपिस्ट, क्लर्क (संविदा-कोर्ट मैनेजर स्टॉफ) तथा चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर)] के रिक्त 24 पदों पर (विज्ञापन क्रमांक- 872/दो-11-12/2015) ऑफलाइन सीधी भर्ती के लिए आवेदन (रायपुर न्यायालय में स्वयं जमा) किया गया था। इसके लिए पात्र-अपात्र सूची 22 जून 2024 को जारी किया गया था। अब इन पदों पर लिखित/कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए पात्र अभ्यर्थियों हेतु प्रवेश पत्र Admit Card जारी हो चुका है।

पात्र आवेदकों की लिखित एवं कौशल परीक्षा 04 अगस्त 2024 को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, रायपुर (छ.ग.) में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी।


अभी सिर्फ सहायक ग्रेड-03, स्टेनोग्राफर (हिंदी), स्टेनोग्राफर (संविदा), स्टेनोटाइपिस्ट, क्लर्क (संविदा) पद-24 हेतु प्रवेश पत्र जारी हुई है, निचे क्लिक कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

🎇 छ.ग. जिला न्यायालय रायपुर [पद-24] लिखित/कौशल परीक्षा प्रवेश पत्र जारी
भर्ती विज्ञापन क्रमांक 872/दो-11-12/2015
परीक्षा दिनांक 04/08/2024
लिखित परीक्षा समय प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक
कौशल परीक्षा समय दोपहर 2:50 से 06:30 बजे तक
परीक्षा स्थान जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, रायपुर (छ.ग.)
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
परीक्षा संबंधी सूचना देखें
सभी पदों की पात्र-अपात्र सूची देखें


🎇 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

➢परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर केवल परीक्षा के दिन, परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक के समक्ष ही करें।

➢परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

➢परीक्षा के दिन परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र Admit Card लाना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र को स्वयं भरकर साथ लावें।

➢प्रवेश पत्र में दिए गए स्थान पर ही परीक्षार्थी अपना फोटो लगाएं।

➢एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो साथ अवश्य लाएं।

🔔 अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow