छ.ग. RTE द्वितीय चरण प्रवेश 2024-25══●► CG RTE Second Admission Online Link Active छत्तीसगढ़ आरटीआई के तहत प्राइवेट स्कूलों में द्वितीय चरण की एडमिशन प्रक्रिया 09 जुलाई 2024 से प्रारंभ कर दी गई है। अपने बच्चों का या किसी रिश्तेदार के बच्चों का जिसकी उम्र 6 वर्ष से कम हो उन्हें यह जरुर बताएं की RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते है ,इस आरटीआई के तहत प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन फ्री में करा सकते हैं जिसके लिए द्वितीय चरण ऑनलाइन आवेदन 09 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो चुकी है, निचे ऑनलाइन आवेदन लिंक भी दिया गया है।
►द्वितीय चरण ऑनलाइन दिनांक | 09 जुलाई 2024 |
---|---|
►द्वितीय चरण ऑनलाइन अंतिम दिनांक | 14 जुलाई 2024 |
►नोडल अधिकारी द्वारा दस्तावेज जाँच तिथि | 15 से 21 जुलाई 2024 |
►द्वितीय चरण लाटरी एवं आबंटन तिथि | 23 से 26 जुलाई 2024 |
►द्वितीय चरण स्कूल दाखिला प्रक्रिया | 29 जुलाई से 11 अगस्त 2024 |
बच्चे की न्यूनतम आयु | बच्चे की अधिकतम आयु |
---|---|
03 वर्ष | साढ़े 6 वर्ष |
सभी वर्ग |
---|
निःशुल्क |
■ छात्र छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
■ बच्चे का उम्र 03 वर्ष से साढ़े 6 वर्ष के मध्य हो
■ बच्चे का राशन कार्ड में नाम जुड़ा हो।
■ बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड हो।
■ बच्चे के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए
■ बच्चे को गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए यानी परिवार के पास बीपीएल राशन कार्ड या गरीबी रेखा दर्शाने वाला प्रमाण पत्र होना चाहिए।
► इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, निचे लिंक दिया गया है- आवेदन की हार्डकॉपी के साथ सभी दस्तावेज को संलग्न कर उसे जिस स्कूल के लिए आवेदन किया है, उसके नोडल अधिकारी के पास फॉर्म जमा करे||
► प्राप्त आवेदनों से लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा तथा चयन सूची वेबसाइट में अपलोड की जाती है, जिसे आप ऑनलाइन सर्च कर देखे सकते है, जिसके लिए ऑफिसियल लिंक जारी किया जाता है।
■ माता-पिता का आधार कार्ड।
■ बच्चे का आधार कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र।
■ राशन कार्ड (BPL) या गरीबी रेखा प्रमाण पत्र।
■ पालक का मोबाइल नंबर।
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें