Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

SSC कांस्टेबल GD में पदों की संख्या बढ़कर हुई 46617 रिजल्ट बहुत जल्द होगी जारी। SSC Constable GD Revised Vacancy

SSC Constable GD Revised Vacancy 2023 SSC-GD-Vacancy-Updates

SSC कांस्टेबल GD भर्ती 2023──➤Staff Selection Commission (SSC) ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी Constable GD अंतर्गत CAPF, SSF, और असम राइफल्स के 26,146 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर 2023 तक था। इसका रिजल्ट जल्द आने वाला है, उससे पहले ही पदों में वृद्धि कर दी है।

अब कांस्टेबल GD के कुल 46,617 पद हो गए है, SSC द्वारा ऑफिसियल नोटिस में दर्शाया गया है।
SSC-Constable-GD-Updates-New-Vacancy
SSC Constable GD रिजल्ट बहुत जल्द आने वाला है।

⬜ SSC Constable GD पद डिटेल (SSC Updated Vacancy)
पद का नाम पद संख्या
■➤BSF 12,076
■➤CISF 13,632
■➤CRPF 9410
■➤SSB 1926
■➤ITBP 6287
■➤AR 2990
■➤SSF 296
कुल पद 46,617
⬜SSC कांस्टेबल जनरल ड्यूटी पद संख्या अपडेटस
पदों की संख्या [पहले] 26,146 पद
पदों की संख्या [अब] 46,617 पद
ऑफिसियल पद वृद्धि सूचना
रिजल्ट डाउनलोड लिंक

⬜ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
■➤आवेदन करने की प्रारंभिक दिनांक 24 नवम्बर 2023 था
■➤आवेदन करने की अंतिम दिनांक 31 दिसम्बर 2023 था
■➤कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) 20 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक था
■➤रिजल्ट जारी दिनांक जुलाई/अगस्त 2024 [लगभग]

Below Post Ad



📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Amazone-Ads

Cg-laboratory-Mock-test-5200x800px