Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन एडमिशन प्रारंभ। ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव। Pt Ravishankar Admission 2024

Pt Ravishankar University Admission 2024 pt-ravishankar-university-online-admission-2024

पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024-25 प्रारंभ ──➤🔥Pt Ravishankar Shukla University Online Admission 2024 पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष एवं पोस्ट ग्रेजुएशन सेमेस्टर में प्रवेश (Admission) के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू हो चुकी है, जिसके जानकारी निचे दी गई है||एडमिशन आवेदन लिंक एक्टिव महाविद्यायों में प्रवेश के लिए तीन चरण होंगे, अर्थात जिनका नाम प्रथम चरण में नहीं आता है वे दूसरे चरण का इन्तजार करेंगे। और यदि दूसरे चरण में नहीं आता है तो तूसरे चरण का इन्तजार करेंगे। 1 Year Admission 2024-25


चयन सूची में नाम आने के बाद आपको अपने ऑनलाइन फॉर्म की हार्डकॉपी तथा समस्त दस्तावेज कॉलेज में जमा करना अनिवर्य होगा।

🟨 महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
■➤ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 17 जून 2024
■➤ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 25 जुलाई 2024

🟨प्रथम चरण में प्रवेश हेतु तिथि (दिनांक)
महाविद्यालयों को सूची प्रदान करने की तिथि 25 जून 2024
महाविद्यालयों द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी करने की तिथि 26 जून 2024
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि 26 जून से 08 जुलाई 2024 तक


🟨द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु तिथि (दिनांक)
महाविद्यालयों को सूची प्रदान करने की तिथि 08 जुलाई 2024
महाविद्यालयों द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी करने की तिथि 09 जुलाई 2024
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि 09 जुलाई से 18 जुलाई 2024 तक


🟨तृतीय चरण में प्रवेश हेतु तिथि (दिनांक)
महाविद्यालयों को सूची प्रदान करने की तिथि 18 जुलाई 2024
महाविद्यालयों द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी करने की तिथि 19 जुलाई 2024
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि 19 जुलाई से 31 जुलाई 2024


🟨 अप्लाई कैसे करें?

➲ ऑनलाइन एडमिशन लिंक निचे दिया गया है- [लिंक एक्टिव]




🟨ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲आवेदक का आधार कार्ड

➲आवेदक का रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर

मोबाइल नंबर तथा उपलब्ध ईमेल आईडी

➲कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची



🟨 आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
निःशुल्क


🟨 अन्य महत्वपूर्ण सूचना (लिंक)👇

👇आवेदक द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?👇

उत्तर- स्नातक प्रथम वर्ष के लिए कक्षा 12वीं पास समस्त भारतीय नागरिक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

उत्तर- ऑनलाइन एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा किसी भी प्रकार का फीस नहीं लिया जा रहा है।

उत्तर- इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आपकी कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिनका नाम मेरिट सूची में आएगा, उन्हें ही एडमिशन दिया जायेगा।

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature