Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

NPCIL परमाणु ऊर्जा विभाग में निकली सहायक ग्रेड के 58 पदों पर स्नातक पास भर्ती। NPCIL Assistant Grade Recruitment 2024

NPCIL Assistant Grade Recruitment 2024 NPCIL-Assistant-Grade-Online-Apply-2024

NPCIL Assistant Grade-I भर्ती 2024 न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड Nuclear Power Corporation of India Limited में निकली सहायक ग्रेड के 58 पदों पर सरकारी भर्ती। इसके लिए समस्त स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण भारतीय नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Central vacancy Apply Online 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव।👇



🍄 परमाणु ऊर्जा विभाग सहायक ग्रेड भर्ती 2024
विभाग का नाम न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
विज्ञापन क्रमांक एनपीसीआईएल/एचआरएम/2024/03
पद का नाम सहायक ग्रेड-I
पदों की संख्या 58
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी लेवल केंद्रीय लेवल
नौकरी स्थान इंडिया
कौन अप्लाई कर सकता है? समस्त भारतीय नागरिक
👍ऑफिसियल नोटिफिकेशन

🍄 महत्वपूर्ण दिनांक (Important dates)
✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 05 जून 2024
✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2024
✔प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक क्लिक करें
✔रिजल्ट डाउनलोड लिंक क्लिक करें

🍄 आयु सीमा (Age Limit)
पद का नाम आयु सीमा
सहायक ग्रेड-I 21 वर्ष से 28 वर्ष

👉आयु की गणना 25/06/2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग SC/ST-05 वर्ष तथा OBC-03 वर्ष नियमानुसार छुट दी जाएगी।


🍄 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
सहायक ग्रेड-I 💲38,250/-रु.

🍄 आवेदन फीस (Application Fees)
General/OBC/EWS SC/ST/Female
100/- रुपये निःशुल्क


🍄 पद डिटेल (Vacancy Details)
पद का नाम पद संख्या
सहायक ग्रेड-I (मा.सं.) 29
सहायक ग्रेड-I (वित्त एवं लेखा) 17
सहायक ग्रेड-I (सं. एवं सा.प्र.) 12
कुल पद 58

🍄 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
सहायक ग्रेड-I ➤मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कोई भी स्नातक (बेचलर डिग्री) उत्तीर्ण होना चाहिए।


🍄 अप्लाई कैसे करें?

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, (लिंक एक्टिव)

  ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



🍄 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

►सबसे पहले लिखित परीक्षा (Phase-I) का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी- 1.प्राथमिक परीक्षा एवं 2.प्रगत परीक्षा

►उसके बाद कंप्यूटर पर टाइपिंग परीक्षा ली जाएगी।

कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा भी ली जाएगी।


🍄 चरण-I (प्राथमिक परीक्षा)

►यह एक स्क्रीनिंग परीक्षा होगी, जिसका आयोजन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जायेगा।

►इसमें प्रश्न का प्रकार बहुविकल्पीय (चार उत्तरों में से चयन) तथा कुल 50 प्रश्न होंगे। इनके लिए विषय निम्न प्रकार से होंगे-

सामान्य ज्ञान व ताजा जानकारी - 25 प्रश्न
कंप्यूटर ज्ञान - 15 प्रश्न
अंग्रेजी - 10 प्रश्न

►यह परीक्षा 01 घंटे की होगी।

►प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 अंक दिए जायेंगे तथा गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटा जायेगा।


🍄 चरण-II (प्रगत परीक्षा)

►चरण-I में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी चरण-II (प्रगत परीक्षा) में भाग लेंगे।

►यह परीक्षा 02 घंटे की होगी, जिसमें कुल 150 अंक होंगे।

►चरण-II में भी कुल 50 प्रश्न बहुविकल्पीय टाइप के होंगे। जिसके विषय निम्न प्रकार से होंगे-

Quantitative Aptitude - 25 प्रश्न
Critical Reasoning - 25 प्रश्न

►प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 अंक तथा गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटा जायेगा।

►केवल चरण-II में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।


🍄 चरण-III (कौशल परीक्षा)

►चरण-II के मेरिट लिस्ट में नाम आये अभ्यर्थी को ही कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।

►अभ्यर्थियों को अंग्रेजी भाषा के 300 अंकों का छपा हुआ अवतरण दिया जायेगा। परीक्षा की अवधि 10 मिनट की होगी।

►अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें।



🍄 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक
अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature