Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली नाविक GD तथा यांत्रिक के 320 पदों पर 12वीं पास भर्ती। Indian Coast Guard 01/2025 Recruitment

Indian Coast Guard Recruitment 2024 indian-cost-guard-320-post-recruitment-2024

Indian Coast Guard (CGEPT) 01/2025 भर्ती ──➤🔥Indian Coast Guard Vacancy 2024 इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा नाविक (जनरल ड्यूटी) तथा यांत्रिक के 320 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Navik GD & Yantrik (CGEPT) 01/2025 Batch इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 जून 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। Indian Coast Guard Bharti 2024 निचे सम्पूर्ण जानकारी पढ़ें ||



🟨इंडियन कोस्ट गार्ड 01/2025 भर्ती 2024
विभाग का नाम JOIN INDIAN COAST GUARD
बेच नंबर 01/2025 Batch
पद का नाम Navik General Duty तथा Yantrik 01/2025 Batch
पदों की संख्या 320 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
जॉब लेवल केन्द्रीय लेवल
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान इंडिया
कौन अप्लाई कर सकता है? भारतीय नागरिक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


🟨 महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
■➤ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 13 जून 2024
■➤ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 03 जुलाई 2024
■➤Stage-I दिनांक सितम्बर 2024

🟨 महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
■➤परीक्षा दिनांक (Exam Dates) लिंक
■➤प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
■➤रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का अवलोकन करते रहें।


🟨 आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 22 वर्ष

आवेदक का जन्मतिथि 01/03/2003 से 28/02/2007 के बीच का होना चाहिए| आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है, कृपया नोटिफिकेशन देखें|


🟨 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
■➤नाविक तथा यांत्रिक 32,000/- रुपये से अधिक

🟨 आवेदन फीस (Application Fees)
GEN/OBC/EWS SC/ST/
300/- रुपये निःशुल्क

🟨 पद डिटेल (Vacancy)
पद का नाम पद संख्या
■➤नाविक (जनरल ड्यूटी) 260
■➤यांत्रिक 60
कुल पद 320

🟨 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
नाविक (जनरल ड्यूटी) ■मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित तथा भौतिक विषय के साथ सिर्फ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
यांत्रिक ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास तथा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।


🟨 अप्लाई कैसे करें?

➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [लिंक एक्टिव]



🟨 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Stage-I सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा। [Computer Based Examination]

Stage-II उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगा। [Physical Fitness Test]

Stage-III फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगा। [Final Merit List]

Stage-IV लास्ट में डाक्यूमेंट का सत्यापन होगा। [Dacument Varification]



🟨 नाविक GD (Section-I) परीक्षा पैटर्न
विषय प्रश्न अंक
गणित 20 20
विज्ञान 10 10
अंग्रेजी 15 15
रीजनिंग 10 10
सामान्य ज्ञान 05 05
कुल प्रश्न- 60 अंक- 60

नोट! ➲परीक्षा के लिए समय 45 मिनट का होगा। तथा कक्षा 10वीं का सिलेबस रहेगा।


🟨 नाविक GD (Section-II) परीक्षा पैटर्न
विषय प्रश्न अंक
गणित 25 25
भौतिक 25 25
कुल प्रश्न- 50 अंक- 50

नोट!➲ परीक्षा के लिए समय 30 मिनट का होगा। तथा कक्षा 12वीं (गणित और भौतिक) का सिलेबस रहेगा।



🟨 फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test)

07 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़

20 उठक-बैठक

10 Push-Up


🟨 दस्तावेज सत्यापन (Dacument varification)

➲ इसमें ओरिजिनल डाक्यूमेंट का सत्यापन किया जायेगा। निचे दिए गए डाक्यूमेंट का सत्यापन होगा-

➲ कक्षा 10वीं या 12वीं या डिप्लोमा (इंजीनियरिंग)

➲ आधार कार्ड या पैनकार्ड या वोटरकार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस

➲ जाति प्रमाण पत्र



🟨 विभागीय विज्ञापन/ऑनलाइन फॉर्म👇

👇आवेदक द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?👇

उत्तर- इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक तथा यांत्रिक के 320 पदों पर भर्ती नकाली गई है।

उत्तर- नाविक के लिए कक्षा 12वीं (गणित, भौतिक) तथा यांत्रिक के लिए डिप्लोमाधारी इंजीनियर ही योग्य होंगे।

उत्तर- इसकी परीक्षा Stage-I (CBE लिखित परीक्षा), Stage-II (फिजिकल परीक्षा) तथा Stage-III (दस्तावेज सत्यापन) में सपन्न की जाएगी (अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में दिया गया है)

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature