Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली नाविक GD तथा यांत्रिक के 320 पदों पर 12वीं पास भर्ती। Indian Coast Guard 01/2025 Recruitment

Indian Coast Guard Recruitment 2024 indian-cost-guard-320-post-recruitment-2024

Indian Coast Guard (CGEPT) 01/2025 भर्ती ──➤🔥Indian Coast Guard Vacancy 2024 इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा नाविक (जनरल ड्यूटी) तथा यांत्रिक के 320 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Navik GD & Yantrik (CGEPT) 01/2025 Batch इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 जून 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। Indian Coast Guard Bharti 2024 निचे सम्पूर्ण जानकारी पढ़ें ||



🟨इंडियन कोस्ट गार्ड 01/2025 भर्ती 2024
विभाग का नाम JOIN INDIAN COAST GUARD
बेच नंबर 01/2025 Batch
पद का नाम Navik General Duty तथा Yantrik 01/2025 Batch
पदों की संख्या 320 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
जॉब लेवल केन्द्रीय लेवल
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान इंडिया
कौन अप्लाई कर सकता है? भारतीय नागरिक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


🟨 महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
■➤ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 13 जून 2024
■➤ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 03 जुलाई 2024
■➤Stage-I दिनांक नवंबर 2024
■➤Stage-I परीक्षा सिटी जारी दिनांक 12 नवंबर 2024
■➤Stage-I एडमिट कार्ड जारी दिनांक 20 नवंबर 2024
■➤Stage-I रिजल्ट जारी दिनांक 19 दिसंबर 2024

🟨 महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
■➤परीक्षा दिनांक (Exam Dates) लिंक
■➤प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
■➤रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का अवलोकन करते रहें।


🟨 आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 22 वर्ष

आवेदक का जन्मतिथि 01/03/2003 से 28/02/2007 के बीच का होना चाहिए| आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है, कृपया नोटिफिकेशन देखें|


🟨 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
■➤नाविक तथा यांत्रिक 32,000/- रुपये से अधिक

🟨 आवेदन फीस (Application Fees)
GEN/OBC/EWS SC/ST/
300/- रुपये निःशुल्क

🟨 पद डिटेल (Vacancy)
पद का नाम पद संख्या
■➤नाविक (जनरल ड्यूटी) 260
■➤यांत्रिक 60
कुल पद 320

🟨 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
नाविक (जनरल ड्यूटी) ■मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित तथा भौतिक विषय के साथ सिर्फ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
यांत्रिक ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास तथा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।


🟨 अप्लाई कैसे करें?

➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [लिंक एक्टिव]



🟨 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Stage-I सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा। [Computer Based Examination]

Stage-II उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगा। [Physical Fitness Test]

Stage-III फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगा। [Final Merit List]

Stage-IV लास्ट में डाक्यूमेंट का सत्यापन होगा। [Dacument Varification]



🟨 नाविक GD (Section-I) परीक्षा पैटर्न
विषय प्रश्न अंक
गणित 20 20
विज्ञान 10 10
अंग्रेजी 15 15
रीजनिंग 10 10
सामान्य ज्ञान 05 05
कुल प्रश्न- 60 अंक- 60

नोट! ➲परीक्षा के लिए समय 45 मिनट का होगा। तथा कक्षा 10वीं का सिलेबस रहेगा।


🟨 नाविक GD (Section-II) परीक्षा पैटर्न
विषय प्रश्न अंक
गणित 25 25
भौतिक 25 25
कुल प्रश्न- 50 अंक- 50

नोट!➲ परीक्षा के लिए समय 30 मिनट का होगा। तथा कक्षा 12वीं (गणित और भौतिक) का सिलेबस रहेगा।



🟨 फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test)

07 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़

20 उठक-बैठक

10 Push-Up


🟨 दस्तावेज सत्यापन (Dacument varification)

➲ इसमें ओरिजिनल डाक्यूमेंट का सत्यापन किया जायेगा। निचे दिए गए डाक्यूमेंट का सत्यापन होगा-

➲ कक्षा 10वीं या 12वीं या डिप्लोमा (इंजीनियरिंग)

➲ आधार कार्ड या पैनकार्ड या वोटरकार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस

➲ जाति प्रमाण पत्र



🟨 विभागीय विज्ञापन/ऑनलाइन फॉर्म👇

👇आवेदक द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?👇

उत्तर- इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक तथा यांत्रिक के 320 पदों पर भर्ती नकाली गई है।

उत्तर- नाविक के लिए कक्षा 12वीं (गणित, भौतिक) तथा यांत्रिक के लिए डिप्लोमाधारी इंजीनियर ही योग्य होंगे।

उत्तर- इसकी परीक्षा Stage-I (CBE लिखित परीक्षा), Stage-II (फिजिकल परीक्षा) तथा Stage-III (दस्तावेज सत्यापन) में सपन्न की जाएगी (अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में दिया गया है)

Below Post Ad



📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Amazone-Ads

Cg-laboratory-Mock-test-5200x800px