Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

बैंक में निकली ऑफिस असिस्टेंट सहित अन्य 9995 पदों पर बंपर भर्ती। IBPS RRB Recruitment 2024

IBPS RRB Recruitment 2024 IBPS-RRB-Office-Assistant-Recruitment-2024

IBPS RRB भर्ती 2024 Institute of Banking Personal Selection (IBPS) Rural Regional Bank (RRB) अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I, II & III के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू की गई है। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 27 जून 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें। समस्त आवश्यक जानकारी निचे दी है। Common Recruitment Process for Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव।👇 Bank Vacancy Online Form 2024



⭕️ IBPS RRB भर्ती 2024
विभाग का नाम Institute of Banking Personal Selection (IBPS)
परीक्षा विभाग का नाम IBPS
पद का नाम ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल अन्य पद
पदों की संख्या 9995
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान इंडिया
कौन अप्लाई कर सकता है? समस्त भारतीय नागरिक
👍ऑफिसियल नोटिफिकेशन

⭕️ महत्वपूर्ण दिनांक (Important dates)
✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 07 जून 2024
✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून 2024
✔प्री एग्जाम ट्रैनिंग (PET) एडमिट कार्ड दिनांक जुलाई 2024
✔प्री एग्जाम ट्रैनिंग (PET) परीक्षा दिनांक 22 से 27 जुलाई 2024
✔Preliminary ऑनलाइन परीक्षा दिनांक अगस्त 2024
✔Preliminary ऑनलाइन परीक्षा दिनांक अगस्त 2024
✔Preliminary ऑनलाइन परीक्षा रिजल्ट दिनांक सितम्बर 2024
✔Main मुख्य परीक्षा दिनांक सितम्बर/अक्टूबर 2024
✔Main मुख्य परीक्षा रिजल्ट दिनांक अक्टूबर/नवंबर 2024
✔इंटरव्यू दिनांक नवंबर 2024
✔अभ्यर्थियों की चयन जारी दिनांक जनवरी 2025
✔प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक क्लिक करें
✔रिजल्ट डाउनलोड लिंक क्लिक करें

⭕️ आयु सीमा (Age Limit)
पद का नाम आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट 18 वर्ष से 28 वर्ष
ऑफिसर स्केल-I 18 वर्ष से 30 वर्ष
सीनियर मैनेजर ऑफिस स्केल-II 21 वर्ष से 40 वर्ष
अन्य पद 21 वर्ष से 32 वर्ष

👉आयु की गणना 01/06/2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग SC/ST-05 वर्ष तथा OBC-03 वर्ष नियमानुसार छुट दी जाएगी।


⭕️ वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
सभी पद 💲35,400/- रु. से अधिक

⭕️ आवेदन फीस (Application Fees)
General/OBC SC/ST
850/-रु. 175/-रू.


⭕️ पद डिटेल (Vacancy Details)
पद का नाम पद संख्या
ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) 5585
ऑफिसर स्केल I (Assistant manager) 3499
ऑफिसर स्केल II (General Banking Officer) 496
ऑफिसर स्केल II (Information Technology Officer) 94
ऑफिसर स्केल II (Chartered Accountant) 60
ऑफिसर स्केल II (Law Officer) 30
ट्रेज़री ऑफिसर स्केल II 21
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II 11
एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल II 70
ऑफिसर स्केल III 129
कुल पद 9995

⭕️ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) ➤मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी से स्नातक (बेचलर डिग्री) उत्तीर्ण होना चाहिए।
ऑफिसर स्केल I (Assistant Manager) ➤मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी से स्नातक (बेचलर डिग्री) उत्तीर्ण होना चाहिए।
ऑफिसर स्केल II (General Banking Officer) ➤मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए तथा बैंक/फाइनेंस में 2 वर्ष कार्य करने का अनुभव हो।
ऑफिसर स्केल II (Information Technology Officer) ➤मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक/कंप्यूटर साइंस/IT में स्नातक उत्तीर्ण तथा संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव।
ऑफिसर स्केल II (Chartered Accountant) ➤चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कम्पलीट तथा चार्टेड अकाउंटेंट में एक वर्ष का अनुभव।
ऑफिसर स्केल II (Law Officer) ➤कानून (Law) में डिग्री तथा अधिवक्ता के रूप में 2 वर्ष का अनुभव।
ट्रेज़री ऑफिसर स्केल II ➤फाइनेंस में MBA/CA कम्पलीट होना चाहिए तथा संबंधित क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव।
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II ➤मार्केटिंग में MBA कम्पलीट तथा संबंधित क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव।
एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल II ➤एग्रीकल्चर में बेचलर डिग्री तथा सम्बंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव।
ऑफिसर स्केल III ➤मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए तथा बैंक/फाइनेंस में ऑफिसर के रूप में 5 वर्ष का अनुभव।


⭕️ अप्लाई कैसे करें?

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, (लिंक एक्टिव) [लिंक को कंप्यूटर में ही खोले]

  ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें



⭕️ चयन प्रक्रिया (Selection Process)

✔️ सबसे पहले PRE-EXAMINATION TRAINING (PET) होगा।

✔️ उसके बाद प्राथमिक (Preliminary) ऑनलाइन परीक्षा होगी।

✔️ फिर मुख्य (Main) परीक्षा होगा।

✔️ इन दोनों परीक्षा के बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा।

✔️ लास्ट में डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा, फिर चयन लिस्ट तैयार की जाएगी।


⭕️ प्राथमिक (Pre) परीक्षा पैटर्न [ऑफिस असिस्टेंट & ऑफिसर स्केल] IBPS-RRB-Pre-Exam-Pattern
⭕️ मुख्य (Mains) परीक्षा पैटर्न [ऑफिस असिस्टेंट] IBPS-RRB-Office-Assistant-Mains-Exam-Pattern
⭕️ मुख्य (Mains) परीक्षा पैटर्न [ऑफिसर स्केल I] IBPS-RRB-Officer-Scale-Mains-Exam-Pattern

⭕️ सिलेबस डाउनलोड करें



⭕️ महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक
अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow

Below Post Ad



📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Amazone-Ads

Cg-laboratory-Mock-test-5200x800px