IBPS RRB भर्ती 2024 Institute of Banking Personal Selection (IBPS) Rural Regional Bank (RRB) अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I, II & III के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू की गई है। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 27 जून 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें। समस्त आवश्यक जानकारी निचे दी है। Common Recruitment Process for Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव।👇 Bank Vacancy Online Form 2024
पद का नाम | आयु सीमा |
---|---|
ऑफिस असिस्टेंट | 18 वर्ष से 28 वर्ष |
ऑफिसर स्केल-I | 18 वर्ष से 30 वर्ष |
सीनियर मैनेजर ऑफिस स्केल-II | 21 वर्ष से 40 वर्ष |
अन्य पद | 21 वर्ष से 32 वर्ष |
👉आयु की गणना 01/06/2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग SC/ST-05 वर्ष तथा OBC-03 वर्ष नियमानुसार छुट दी जाएगी।
पद का नाम | प्रतिमाह सैलरी |
---|---|
सभी पद | 💲35,400/- रु. से अधिक |
General/OBC | SC/ST |
---|---|
850/-रु. | 175/-रू. |
पद का नाम | पद संख्या |
---|---|
ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) | 5585 |
ऑफिसर स्केल I (Assistant manager) | 3499 |
ऑफिसर स्केल II (General Banking Officer) | 496 |
ऑफिसर स्केल II (Information Technology Officer) | 94 |
ऑफिसर स्केल II (Chartered Accountant) | 60 |
ऑफिसर स्केल II (Law Officer) | 30 |
ट्रेज़री ऑफिसर स्केल II | 21 |
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II | 11 |
एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल II | 70 |
ऑफिसर स्केल III | 129 |
कुल पद | 9995 |
पद नाम | शैक्षणिक योग्यता |
ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) | ➤मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी से स्नातक (बेचलर डिग्री) उत्तीर्ण होना चाहिए। |
ऑफिसर स्केल I (Assistant Manager) | ➤मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी से स्नातक (बेचलर डिग्री) उत्तीर्ण होना चाहिए। |
ऑफिसर स्केल II (General Banking Officer) | ➤मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए तथा बैंक/फाइनेंस में 2 वर्ष कार्य करने का अनुभव हो। |
ऑफिसर स्केल II (Information Technology Officer) | ➤मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक/कंप्यूटर साइंस/IT में स्नातक उत्तीर्ण तथा संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव। |
ऑफिसर स्केल II (Chartered Accountant) | ➤चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कम्पलीट तथा चार्टेड अकाउंटेंट में एक वर्ष का अनुभव। |
ऑफिसर स्केल II (Law Officer) | ➤कानून (Law) में डिग्री तथा अधिवक्ता के रूप में 2 वर्ष का अनुभव। |
ट्रेज़री ऑफिसर स्केल II | ➤फाइनेंस में MBA/CA कम्पलीट होना चाहिए तथा संबंधित क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव। |
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II | ➤मार्केटिंग में MBA कम्पलीट तथा संबंधित क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव। |
एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल II | ➤एग्रीकल्चर में बेचलर डिग्री तथा सम्बंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव। |
ऑफिसर स्केल III | ➤मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए तथा बैंक/फाइनेंस में ऑफिसर के रूप में 5 वर्ष का अनुभव। |
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, (लिंक एक्टिव) [लिंक को कंप्यूटर में ही खोले]
ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें
✔️ सबसे पहले PRE-EXAMINATION TRAINING (PET) होगा।
✔️ उसके बाद प्राथमिक (Preliminary) ऑनलाइन परीक्षा होगी।
✔️ फिर मुख्य (Main) परीक्षा होगा।
✔️ इन दोनों परीक्षा के बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा।
✔️ लास्ट में डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा, फिर चयन लिस्ट तैयार की जाएगी।
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें