
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्रवेश 2024-25 प्रारंभ ──➤⏳Hemchand Yadav University Online Admission 2024 हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत प्रथम वर्ष (First Year) में प्रवेश (Admission) के लिए ऑनलाइन पोर्टल एक्टिव शुरू हो चुकी है, जिसकी जानकारी निचे दी गई है||फर्स्ट ईयर एडमिशन आवेदन लिंक एक्टिव
महाविद्यायों में प्रवेश के लिए तीन चरण होंगे, अर्थात जिनका नाम प्रथम चरण में नहीं आता है वे दूसरे चरण का इन्तजार करेंगे। और यदि दूसरे चरण में नहीं आता है तो तीसरे चरण से करेंगे।
⚠️ध्यान दें! ABC ID (Academic Bank Credit) आईडी बनाने के पश्चात ही विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फॉर्म भर सकेंगें। (जो पूर्व में बनवा लिए है उन्हें जरुरत नहीं)
■➤ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक | 18 जून 2024 |
---|---|
■➤ऑफिसियल नोटिफिकेशन |
⏰प्रथम चरण में प्रवेश हेतु संशोधित तिथि (दिनांक) | |
---|---|
प्रथम चरण ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि | 18 से 25 जून 2024 |
मेरिट सूची जारी करने की तिथि | 29 जून 2024 तक |
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि | 01 से 06 जुलाई 2024 तक |
⏰द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु संशोधित तिथि (दिनांक) | |
---|---|
द्वितीय चरण ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि | 09 से 20 जुलाई 2024 |
मेरिट सूची जारी करने की तिथि | 07 से 09 जुलाई 2024 तक (रिक्त सीटों पर) |
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि | 10 से 14 जुलाई 2024 तक |
⏰तृतीय चरण में प्रवेश हेतु तिथि (दिनांक) | |
---|---|
तृतीय चरण ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि | 01 से 09 अगस्त 2024 |
मेरिट सूची जारी करने की तिथि | 10 अगस्त 2024 तक (शेष रिक्त सीटों पर) |
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि | 12 से 14 अगस्त 2024 |
➲ ऑनलाइन एडमिशन लिंक निचे दिया गया है- [लिंक एक्टिव]

➲आवेदक का आधार कार्ड
➲आवेदक का रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर
➲मोबाइल नंबर तथा उपलब्ध ईमेल आईडी
➲कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची
➲ABC ID [अधिक जानकारी चॉइस सेंटर से संपर्क करें।]
➲प्रवेश ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी
➲आवेदक का आधार कार्ड फोटोकॉपी
➲कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची फोटोकॉपी
➲ABC ID [अधिक जानकारी चॉइस सेंटर से संपर्क करें।]
➲जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
➲निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
मेरिट लिस्ट में नाम आने पर प्रवेश के लिए सभी डाक्यूमेंट कॉलेज में जमा करना अनिवार्य होगा।
सभी वर्ग |
---|
निःशुल्क |
उत्तर- स्नातक प्रथम वर्ष के लिए कक्षा 12वीं पास समस्त भारतीय नागरिक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
उत्तर- ऑनलाइन एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा किसी भी प्रकार का फीस नहीं लिया जा रहा है।
उत्तर- इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आपकी कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिनका नाम मेरिट सूची में आएगा, उन्हें ही एडमिशन दिया जायेगा। [SC/ST के लिए आरक्षण सुविधा रहती है]
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें