छ.ग. बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा कक्षा 10वीं, 12वीं आवेदन फॉर्म ──➤⏳Cg Board Second Main Exam Apply Form 2024 राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के तहत विद्यार्थी को बोर्ड परीक्षा में दो अवसर प्रदान किया जाना है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा इस वर्ष 2024 में द्वितीय मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।
इसमें वे समस्त विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हो।
अवसर परीक्षा फॉर्म कक्षा 10वीं/12वीं के लिए ऐसे समस्त विद्यार्थी जो पूरक श्रेणी है, अनुतीर्ण (फैल) है, जो श्रेणी सुधार करना चाहते है, आवेदन कर सकते है।
⚠️जो छात्र कक्षा 10वीं/12वीं मुख्य परीक्षा-2024 में पंजीकृत है वही आवेदन कर सकते है, नए अभ्यर्थी इसके लिए फॉर्म नहीं भर सकते।
■➤आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक | 21 जून 2024 |
---|---|
■➤आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक | 30 जून 2024 |
■➤विलंब शुल्क के साथ आवेदन भरने की तिथि | 01 जुलाई से 02 जुलाई 2024 तक |
■➤द्वितीय अवसर मुख्य परीक्षा दिनांक | 23 जुलाई से 08 अगस्त 2024 तक |
➲ कक्षा 10वीं एवं 12वीं द्वितीय अवसर परीक्षा फॉर्म के लिए आपको अपने स्कूल (विद्यालय) से संपर्क करना होगा- [अधिक जानकारी अपने विद्यालय से प्राप्त करें]
⏰द्वितीय अवसर मुख्य परीक्षा आवेदन फॉर्म वर्ष 2024 (10वीं/12वीं) | |
---|---|
विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर |
कौन कर सकता है आवेदन? | वे विद्यार्थी जो वर्ष 2024 में मुख्य परीक्षा (कक्षा 10वीं,12वीं) के लिए पंजीकृत (परीक्षा फॉर्म भरे थे) |
सभी वर्ग |
---|
विद्यालय में बताया जायेगा |
उत्तर- आप जिस विद्यालय या संस्था में परीक्षा फॉर्म पहले भरे थे वही आपको फॉर्म दिया जायेगा।
उत्तर- हम आपको बता दे कि कक्षा 10वीं/12वीं अवसर परीक्षा के लिए फॉर्म आपको अपने विद्यालय में ही भरवाना है, कहीं भी ऑनलाइन सेंटर में नहीं कराना है।
उत्तर- जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस परीक्षा फॉर्म को सिर्फ जो विद्यार्थी कक्षा 10वीं/12वीं में पहले से पंजीकृत है अर्थात जो परीक्षा दिलाये है और वो फैल, पूरक, या अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है वे ही आवेदन कर पाएंगे।
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें