छ.ग. राज्य ओपन स्कूल परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन 2024 छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के परीक्षा अगस्त 2024 Cg State Open School August 2024 Online Form के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू Cg Open School Online कर दी गई है। जो विद्यार्थी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के माध्यम से रेगुलर कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई नहीं कर सकते उनके लिए ये बहुत ही अच्छा अवसर है आगे की पढ़ाई करने का तो आज हो ऑनलाइन आवेदन करें।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित होगी।
➢आवेदन करने की प्रारंभिक दिनांक | 10 जून 2024 |
---|---|
➢आवेदन करने की अंतिम दिनांक | 30 जून 2024 |
➢सामान्य शुल्क के साथ अंतिम दिनांक | 30 जून 2024 |
➢विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम दिनांक | 01 से 05 जुलाई 2024 |
★आवेदक का आधार कार्ड।
★आवेदक का रंगीन फोटो तथा सिग्नेचर (200 Kb तक)।
★जन्मप्रमाण पत्र सत्यापित हेतु कक्षा 5वीं/8वीं/10वीं में से किसी एक परीक्षा की अंकसूची। इनमें से कोई न हो तो जन्म प्रमाण पत्र भी वैद्य होगा।
★जन्मतिथि सत्यापन हेतु सीधे कक्षा 10वीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को ग्राम पंचायत या नगर पालिका द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र लगेगा।।
★आवेदक का बैंक पासबुक।
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें