CGTET 2024 Admit card छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) 2024 का प्रवेश पत्र जारी किया गया. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 23 जून 2024 (दिन-रविवार) को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा CGTET-2024 का आयोजन विभिन्न 33 जिलों में किया जायेगा।
✍️ CGTET-2024 परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी-
प्रथम पाली- 👉एक से लेकर पांच तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु [सुबह समय]
द्वितीय पाली- 👉छ: से आठ तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु [शाम समय]
निचे दिए लिंक के माध्यम CGTET प्रवेश पत्र डाउनलोड करें!
सर्वर प्रॉब्लम होने पर थोड़ा इन्तजार कर लें! कुछ समय बाद प्रयास करें।
🎇 परीक्षा CGTET-2024 प्रवेश पत्र जारी | |
---|---|
परीक्षा दिनांक | 23 जून 2024 |
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक | |
सूचना देखें |
👍सबसे पहले ऊपर दिए लिंक को क्लिक करें।
👍छ.ग. व्यापम की लॉगिन पेज खुलेगी।
👍लॉगिन पेज में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डालें (पासवर्ड भूल गए हो तो रिसेट कर लें)
👍फिर डाउनलोड एडमिट कार्ड (Download Admit card) ऑप्शन को क्लिक करें।
👍परीक्षार्थी को अपना फोटो युक्त मूल आईडी प्रूफ जैसे-
👍आधार कार्ड/पैनकार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक ओरिजिनल दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा।
👍परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें