Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली अध्यक्ष, सदस्य तथा कार्यकर्त्ता के 49 पदों पर भर्ती। Cg Mahila Bal Vikas Bharti 2024

Cg WCD Mahila Bal Vikas vacancy 2024 cg-mahila-baal-vikas-offline-vacancy-2024

छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2024 राज्य बाल संरक्षण समिति, छत्तीसगढ़ संचालनाय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ अंतर्गत किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा बालक कल्याण समितियों में रिक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों के 49 पद पर ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है, Cg Mahila Bal Vikas Bharti 2024 इच्छुक तथा योग्यता रखने वाले उम्मीदवार निचे सभी जानकारी पढ़ें साथ ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी देखें। Cg Offline Vacancy 2024



⭕️ छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग अध्यक्ष एवं सदस्य भर्ती 2024
विभाग का नाम राज्य बाल संरक्षण समिति, छत्तीसगढ़ संचालनाय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीगसढ़
पद का नाम अध्यक्ष एवं सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता
पदों की संख्या 49 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन (पोस्ट ऑफिस द्वारा)
नौकरी श्रेणी अस्थाई
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
कौन अप्लाई कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
आवेदन भेजने का पता संचालनाय, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लॉक 01, द्वितीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) पिन कोड- 492002
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


⭕️ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
➢आवेदन करने की प्रारंभिक दिनांक 13 जून 2024
➢आवेदन करने की अंतिम दिनांक 15 जुलाई 2024
छ.ग. सभी जिला भर्ती जानकारी लिंक


⭕️ आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
35 वर्ष 65 वर्ष

⭕️ वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
अध्यक्ष, सचिव तथा कार्यकर्त्ता 2000/-रु. प्रति बैठक

⭕️ आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
निःशुल्क


⭕️ बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य पद विवरण
पद का नाम पद संख्या
अध्यक्ष (पुरुष/महिला) 07
सदस्य (महिला) 28
कुल पद 35


⭕️ किशोर न्याय बोर्ड के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता पद विवरण
पद का नाम पद संख्या
सामाजिक कार्यकर्त्ता 14 (पुरुष/महिला)
कुल पद 14


⭕️ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा सदस्य ✔बाल मनोविज्ञान/मनोचिकित्सा/कानून/समाजिक कार्य/समाज शास्त्र/मानव स्वास्थ्य/शिक्षा/मानव विकास में से किसी एक पर डिग्री होनी चाहिए और जिनके पास बालकों से संबंधित स्वास्थ्य, शिक्षा या कल्याण गतिविधियों में 07 वर्ष का अनुभव या सम्बंधित क्षेत्र में व्यवसायरत हो। [नोटिफिकेशन डाउनलोड कर देखें]
किशोर न्याय बोर्ड के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता बाल मनोविज्ञान/मनोचिकित्सा/समाज विज्ञान/विधि क्षेत्र में से किसी एक पर डिग्री हो अथवा शिक्षा, स्वास्थ्य या कल्याण कार्यकलापों में बालकों के साथ कार्य करने का काम से काम 07 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

⭕️ अप्लाई कैसे करें?

👉──➤ आवदेन पत्र को पूर्णतः भरकर समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ (10 रु. का डाक टिकट लगा एक कोरा लिफाफा) संलग्न कर "संचालनाय, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लॉक 01, द्वितीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) पिन कोड- 492002" के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीडपोस्ट या कोरियर के माध्यम से आवेदन भेजे।

अलर्ट! आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे (स्वयं जमा करना) स्वीकार नहीं किया जायेगा।

⭕️ महत्वपूर्ण बिंदु (Important Point)

★ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

★आवेदन पत्र साफ़ तथा स्पष्ट होनी चाहिए।

★आवेदन के साथ 10 रुपये का डाक टिकट लगा एक कोरा लिफाफा अवश्य संलग्न करें।

★यह पद पूणतः अस्थाई है, छत्तीसगढ़ सभी निवासी जो योग्यताधारी है, आवेदन कर सकते है, परन्तु जिस जिले के पद है वहां के स्थायी निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी।

★चयन प्रक्रिया समिति द्वारा निर्धारित की जाएगी, जिसका नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट www.cgwcd.gov.in पर दिया जायेगा।

★ध्यान रहे अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 35 वर्ष होनी ही चाहिए।

★अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को जरूर देखें जो कि निचे दिया गया है।


⭕️ नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में ऑफिसियल वेबसाइट 👉 www.cgwcd.gov.in पर जानकारी अपलोड की जाएगी।




⭕️ महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature