Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. ITI एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ। लिंक एक्टिव करें ऑनलाइन अप्लाई। CG ITI Admission Online Link Active

Cg ITI Admission Form Online Start 2024 cg-iti-admission-apply-online-2024

CG ITI Admission 2024 ➫ छत्तीसगढ़ राज्य आईटीआई एडमिशन (Cg ITI Admission Official Notification 2024) हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जून 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। CG ITI Apply Online Link इससे संपूर्ण जानकारी निचे दी गई है। ऑनलाइन आवेदन लिंक भी दिया गया है। CG ITI Admission Form Link Active


चयन सूची (नाम लिस्ट) चार चरणों में जारी होगी, आपको आवेदन सिर्फ एक बार 22 जून से 03 जुलाई 2024 तक ही करनी है


⚠️जिनका नाम जिस चयन सूची (चरण) में आता है उनकों निर्धारित की गई दिनांक में ही कॉलेज में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
⭐ छ.ग. ITI एडमिशन 2024
विभाग का नाम संचालनाय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़
प्रवेश हेतु सत्र वर्ष वर्ष 2024-25
परीक्षा लेवल राज्य लेवल
चयन प्रक्रिया मेरिट आधारित (कक्षा 10वीं अनुसार)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कौन कर सकता है आवेदन? कक्षा 10वीं पास सभी अभ्यर्थी

⭐ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
■➤ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभिक दिनांक 22 जून 2024
■➤ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अंतिम दिनांक 03 जुलाई 2024
■➤प्रथम चयन सूची जारी दिनांक 10 जुलाई 2024
■➤प्रथम चयन सूची के आवेदकों का कॉलेज में प्रवेश 10 से 12 जुलाई 2024 तक
■➤द्वितीय चयन सूची जारी दिनांक 18 जुलाई 2024
■➤द्वितीय चयन सूची के आवेदकों का कॉलेज में प्रवेश 18 से 20 जुलाई 2024 तक
■➤तृतीय चयन सूची जारी दिनांक 25 जुलाई 2024
■➤तृतीय चयन सूची के आवदेकों का कॉलेज में प्रवेश 25 से 27 जुलाई 2024 तक
■➤चतुर्थ चयन सूची जारी दिनांक 01 अगस्त 2024
■➤चतुर्थ चयन सूची के आवेदकों का कॉलेज में प्रवेश 01 से 03 अगस्त 2024 तक

⭐ अप्लाई कैसे करें?

➲ आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [लिंक एक्टिव]



⭐ आवेदन फीस (Application Fees)
GEN/OBC ST/SC
60/-रुपये 50/-रुपये

⭐ऑनलाइन आवेदन हेतु डाक्यूमेंट

➽ आवेदक का आधार कार्ड

➽ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी (वैलिड हो)

➽ अभ्यर्थी का कलर फोटो तथा सिग्नेचर

➽ कक्षा 10वीं की अंकसूची


⭐ अन्य महत्वपूर्ण सूचना (लिंक)👇

⭐👇आवेदक द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?👇

उत्तर- CG ITI प्रवेश के लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ही भरना है, उसके बाद ऑनलाइन ही चयन सूची आएगी, फिर आपको फॉर्म की हार्डकॉपी के साथ चयन किये ITI कॉलेज में जमा करना होगा।

उत्तर- ITI प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी, ऊपर आपको ऑनलाइन लिंक दिया गया है, आप उसका इस्तेमाल फॉर्म भरने के लिए कर सकते है।

उत्तर- जिस चरण में आपका नाम आता है उसी में दिए प्रवेश दिनांक पर ही आपको एडमिशन लेना होगा अन्यथा आपका चयन सूची से नाम हटा दिया जायेगा।