Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

BSF सीमा सुरक्षा बल में निकली वॉटर विंग के 164 पदों पर भर्ती। BSF Water Wing New vacancy Apply Online

BSF Water Wing Recruitment 2024 bsf-water-wing-si-head-constable-recruitment-2024

BSF Water Wing भर्ती 2024 बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (Border Security Force Recruitment) में निकली वाटरविंग Water Wing अंतर्गत सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (ग्रुप B and C) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। सीमा सुरक्षा बल के अंतर्गत नौकरी हेतु ऑनलाइन आवेदन करें। सभी जानकारी निचे दी गई है। BSF Group B & C Various Post Notification 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव।👇



⚪️ सीमा सुरक्षा बल (BSF) वाटर विंग भर्ती 2024
विभाग का नाम बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF)
परीक्षा विभाग का नाम BSF Recruitment Department
पद का नाम BSF (SI, Head Constable, Constable)
पदों की संख्या 164
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान इंडिया
कौन अप्लाई कर सकता है? समस्त भारतीय नागरिक
👍ऑफिसियल नोटिफिकेशन

⚪️ महत्वपूर्ण दिनांक (Important dates)
✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 02 जून 2024
✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024
✔प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक क्लिक करें
✔रिजल्ट डाउनलोड लिंक क्लिक करें

⚪️ आयु सीमा (Age Limit)
पद का नाम आयु सीमा
सब-इंस्पेक्टर (SI) 22 वर्ष से 28 वर्ष
हेड कांस्टेबल (HC) 20 वर्ष से 25 वर्ष
कांस्टेबल 20 वर्ष से 25 वर्ष

👉आयु की गणना 01/07/2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग SC/ST-05 वर्ष तथा OBC-03 वर्ष नियमानुसार छुट दी जाएगी।


⚪️ वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
सब-इंस्पेक्टर (SI) 💲35,400/- से 1,12,400/-रु.
हेड-कांस्टेबल (HC) 💲25,500/- से 81,100/-रु.
कांस्टेबल) 💲21,700/- से 69,100/-रु.

⚪️ आवेदन फीस (Application Fees)
General/OBC/EWS SC/ST/Female
147.20/-रु. (SI पद के लिए 247.20/-रु.) 47/-रू.


⚪️ पद डिटेल (Vacancy Details)
पद का नाम पद संख्या
सब-इंस्पेक्टर (मास्टर) 07
सब-इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर) 04
हेड कांस्टेबल (मास्टर) 35
हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर) 57
हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप) 13
कांस्टेबल (Crew) 46
असिस्टेंट कमांडेंट (Water Wing) 02
कुल पद 164

⚪️ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
सब-इंस्पेक्टर (मास्टर) ➤मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास तथा जल परिवहन प्राधिकरण (Water Transport Authority) में द्वितीय श्रेणी मास्टर सर्टिफिकेट।
सब-इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर) ➤मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास तथा जल परिवहन प्राधिकरण (Water Transport Authority) में प्रथम श्रेणी मास्टर सर्टिफिकेट।
हेड कांस्टेबल (मास्टर) ➤ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा सेरंग प्रमाण पत्र (Serang Certificate)।
हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर) ➤मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा द्वितीय श्रेणी इंजन ड्राइवर प्रमाण पत्र।
हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप) ➤मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा ITI डिप्लोमा प्रमाण-पत्र।
कांस्टेबल (Crew) ➤मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा 265 HP से नीचे नाव संचालन में 1 वर्ष का अनुभव
असिस्टेंट कमांडेंट (Water Wing) ➤इंजीनियरिंग में बेचलर डिग्री होना चाहिए।

⚪️ फिजिकल स्टैंडर्ड्स (Physical Standards)
वर्ग ऊंचाई सीना
SC/ST 160 सेमी 73-78 सेमी
सामान्य/OBC 165 सेमी 75-80 सेमी


⚪️ अप्लाई कैसे करें?

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, (लिंक एक्टिव)

  ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें



⚪️ चयन प्रक्रिया (Selection Process)

✍सबसे पहले लिखित परीक्षा (Phase-I) का आयोजन किया जायेगा।

✍लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी को (Phase-II) PST, PET, Dacumentation, Trade Test, Medical Test के लिए बुलाया जायेगा।


⚪️ SI लिखित परीक्षा पैटर्न (Phase-I)
विषय प्रश्न अंक
general knowledge & Awareness 25 25
Reasoning Ability 25 25
Numerical Ability 25 25
Trade Awareness 25 25


☠⚪️ Physical Efficiency Test (PET) [Phase-II]

👍 08 मिनट में 01 मील दौड़

👍 03 चांस में 03 फ़ीट 6 इंच ऊँची कूद (High Jump)

👍 03 चांस में 11 फ़ीट लंबी कूद (Long Jump)



⚪️ महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक
अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow

Below Post Ad



📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Amazone-Ads

Cg-laboratory-Mock-test-5200x800px