Joint CSIR UGC NET Online 2024➢ Joint CSIR UGC NET June Exam 2024 Online Application CSIR NET June 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 मई 2024 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक विद्यार्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन समय से पहले कर सकते है ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव।
CSIR UGC NET का फ़ुल फ़ॉर्म है वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा. यह परीक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो जूनियर रिसर्च फ़ेलो या सहायक प्रोफ़ेसर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं. यह परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) पाठ्यक्रम में सभी पांच विषयों- पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान के विषय शामिल हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को अपने संबंधित सीएसआईआर नेट विषयों के विषयों का अध्ययन करना होगा।
CSIR NET में एक ही पेपर में तीन सेक्शन होते हैं.
General Aptitude से 30 नंबर के 20 सवाल
Subject Paper से 70 नंबर के 25-50 सवाल
Scientific Concepts से 100 नंबर के 30-75 सवाल ।
यूजीसी नेट (UGC NET) और सीएसआईआर नेट (CSIR NET) के बीच मुख्य अंतर यह है कि यूजीसी नेट UGC NET परीक्षा कला और वाणिज्य विषय के लिए ली जाती है जबकि सीएसआईआर नेट CSIR NET परीक्षा केवल विज्ञान स्ट्रीम विषयों के लिए ली जाती है।।
➢ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक | 01 मई 2024 |
---|---|
➢ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक | 21 मई 2024 |
➢ऑनलाइन फॉर्म सुधार दिनांक | 25 से 27 मई 2024 |
➢परीक्षा दिनांक | 25,26,27 जून 2024 |
General/Unreserved | General-EWS/OBC-NCL | ST/SC/Female |
---|---|---|
1150/- रुपये | 600/-रुपये | 325/-रुपये |
➢आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर (हस्ताक्षर)
➢आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल-आईडी
➢आवेदक का आधार कार्ड
➢शैक्षणिक योग्यता (अंकसूची)
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें