भारतीय रेलवे सवारी डिब्बा कारखाना अंतर्गत निकली 10वीं पास भर्ती। Apprentice Online Apply 2024.
sabkhojo.inMay 25, 2024
Integral Coach Factory Notification 2024
भारतीय रेलवे सवारी डिब्बा कारखाना अप्रेंटिस ट्रैनिंग 2024Integral Coach Factory Chennai Act Apprentice Recruitment 2024 भारतीय रेलवे अंतर्गत सवारी डिब्बा कारखाना (Integral Coach Fctory) में अप्रेंटिस (कारपेंटर, फिटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर) के 1010 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है, Apply For Act Apprentice 2024-25 । निचे संपूर्ण जानकारी हिंदी में देखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव जल्द करें ऑनलाइन आवेदन।
☠️ भारतीय रेलवे अंतर्गत सवारी डिब्बा कारखाना अप्रेंटिस भर्ती 2024
आवेदक को 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
ITI अभ्यर्थी
आवेदक को 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास तथा संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए।
☠️ अप्लाई कैसे करें?
👉►इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, (लिंक एक्टिव)
ऑनलाइन अप्लाई लिंक
☠️ चयन प्रक्रिया (Selection Process)
👉 ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद इसका मेरिट सूची कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी, मेरिट के लिए समय-समय पर उसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://pb.icf.gov.in/index.php को या हमारे Sabkgoho.in के मेरिट पेज को देखते रहे।
🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।
🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।
🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।
🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।
🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।
🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें