Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

भारतीय वायु सेना एयरमैन रैली पद मेडिकल असिस्टेंट हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू। कक्षा 12वीं पास करें आवेदन। Indian Air Force Online Link Active.

Top Post Ad

Indian Air Force Recruitment Notification 2024 indian-air-force-group-Y-online-start

भारतीय वायुसेना भर्ती Intake 01/2025 2024 Indian Air Force Recruitment 2024 भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर रैली मेडिकल असिस्टेंट ग्रुप-Y पद के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है Indian Airforce Agniveers Medical Assistant Group Y Intake 01/2025 । निचे संपूर्ण जानकारी हिंदी में देखें। कक्षा 12वीं पास

ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव, 05 जून 2024 तक करें ऑनलाइन आवेदन।

☠️ भारतीय वायु सेना AIRMAN Intake 01/2025 भर्ती 2024
विभाग का नाम भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)
पद का नाम मेडिकल असिस्टेंट ग्रुप-Y (Non-Technical)
पदों की संख्या दर्शाया नहीं गया है
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान पंजाब, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और लद्दाख
कौन अप्लाई कर सकता है? सम्पूर्ण भारतीय नागरिक
👍ऑफिसियल नोटिफिकेशन

☠️ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
✔ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 22 मई 2024
✔ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक 05 जून 2024
✔रैली दिनांक (Rally Date) 03 से 12 जुलाई 2024
✔लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र दिनांक फिजिकल के बाद
✔प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक


☠️ आयु सीमा (Age Limit)
पद का नाम जन्मतिथि दिनांक
मेडिकल असिस्टेंट (10+2) 02/01/2004 से 02/01/2008
मेडिकल असिस्टेंट (Diploma/Digree) 02/01/2001 से 02/01/2006

अपना जन्मदिन डाले*:

Calculate
आपकी उम्र है

🍧 आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
100/- रुपये

☠️ वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
मेडिकल असिस्टेंट (ग्रुप -Y) 40,000/- रु. से अधिक

☠️ फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)
फिजिकल नाम समय
1.6 किलोमीटर दौड़ 7 मिनट
पुश-अप 10
शिट-अप 10
Squats 20


☠️ जनरल मेडिकल (General Medical Standard)

ऊंचाई (Height) 👉न्यूनतम ऊंचाई 152.5 से.मी. होना चाहिए।

सीना (Chest) 👉सीने का फुलाव 5 से.मी. होना चाहिए।

वजन (Weight) 👉अभ्यर्थी की ऊंचाई और आयु के अनुसार परफेक्ट चाहिए।

सुनने की क्षमता (Hearing) 👉अभ्यर्थी की सुनने की क्षमता नार्मल होनी चाहिए, 6 मीटर की दुरी से सुन सके.

दाँत (Dental) 👉अभ्यर्थी की दाँत स्वास्थ्य होना चाहिए।

नेत्र (Visual Standars) 👉 6/36 each eye, Correctable to 6/9 each eye



☠️ पद डिटेल (Vacancy)
पद नाम पद संख्या
Medical Assistant Group-Y (10+2) ---
Medical Assistant Group-Y (Diploma/B.Sc in Pharmacy) ---
कुल पद ----


☠️ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
Medical Assistant (10+2) आवेदक भौतिक, रसायन तथा बायोलॉजी से कक्षा 12वीं 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
Medical Assistant (Diploma/B.Sc in Pharmacy) आवेदक को गणित और भौतिक विषय के साथ कक्षा 12वीं 50% अंकों से पास होना चाहिए। साथ ही इसमें डिप्लोमा या फार्मेसी में बीएससी (B.Sc in Pharmacy) 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।


☠️ अप्लाई कैसे करें?

👉►इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, (लिंक एक्टिव)



☠️ चयन प्रक्रिया (Selection Process)

फिजिकल फिटनेस टेस्ट [PST]👉 रैली के दौरान फिजिकल टेस्ट होगा, जो अभ्यर्थी इसमें क्वालीफाई करेगा उसको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।।

लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे, परीक्षा OMR शीट आधारित होगा। जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 45 मिनट का समय होगा। [20 प्रश्न अंग्रेजी के तथा 30 प्रश्न Reasoning & General Awareness] के होंगे।

लिखित परीक्षा पैटर्न (ऑब्जेक्टिव)
(a) प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक निर्धारित होगा।
(b) गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जायेंगे।

Adaptability Test-II👉 जितने अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास करेंगें उन्हें Adaptability Test-II दिलाना होगा।

मेडिकल परीक्षा 👉 उपरोक्त सभी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल टेस्ट किया जायेगा।





तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबें (Books)

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad