Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. राज्य पात्रता परीक्षा CGSET 2024 ऑनलाइन आवेदन। सिलेबस सहित देखें जानकारी। Cg SET Online Apply 2024.

Cg SET Online 2024 cgset-online-link-active

CG SET Exam 2024 CGSET Exam 2024 Online Application छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CGSET-2024) हेतु ऑनलाइन आवेदन 13 मई 2024 से की जाएगी। अभ्यर्थी छ.ग. व्यापम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसका लिंक निचे दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव।

⛵ छ.ग. राज्य पात्रता परीक्षा (CGSET) क्या है?

CGSET का फ़ुल फ़ॉर्म छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (Cg State Eligibility Test) होता है. छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजी सेट) पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाएगी।

CGSET पांच साल बाद होने जा रही है, इससे पहले वर्ष 2019 में यह परीक्षा हुई थी। यह इस बार 19 विषयों में होगी।



⛵ छ.ग. राज्य पात्रता परीक्षा (CGSET-2024) ऑनलाइन
परीक्षा का नाम छ.ग. राज्य पात्रता परीक्षा (CGSET-2024)
परीक्षा विभाग का नाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Cg Vyapam)
ऑफिसियल नोटिस


⛵ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
➢ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 13 मई 2024
➢ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक 09 जून 2024
➢ऑनलाइन फॉर्म सुधार दिनांक 10 से 12 जून 2024
➢परीक्षा दिनांक (संभावित) 21 जुलाई 2024


⛵ आवेदन फीस (Application Fees)
छत्तीसगढ़ निवासी अन्य निवासी
निःशुल्क 700/- रुपये


⛵ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
परीक्षा नाम शैक्षणिक योग्यता
CG SET ✔मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) 55 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए।

⛵ अप्लाई कैसे करें?

👉 ऑनलाइन आवेदन करना होगा, [लिंक एक्टिव]



⛵ ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➢आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर (हस्ताक्षर)

➢आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल-आईडी

➢आवेदक का आधार कार्ड

➢शैक्षणिक योग्यता (अंकसूची)

नोट- ➢यदि आपका छ.ग. व्यापम में रजिस्ट्रेशन हो गया है तब सिर्फ आपका मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड लगेगा।


☠⛵ CGSET पेपर-I और पेपर-II परीक्षा पैटर्न
पहलू पेपर-I पेपर-II
कुल सवाल 50 100
समय 01 घंटा 02 घंटा
कुल अंक 100 200

नोट- किसी भी प्रकार का कोई नेगेटिव अंक नहीं होगा। अर्थात गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जायेंगे।



⛵ CGTET-2024 सिलेबस PDF डाउनलोड
CGSET पेपर-I
हिंदी (पेपर-II)
अंग्रेजी (पेपर-II)
राजनीती विज्ञान (पेपर-II)
अर्थशास्त्र (पेपर-II)
समाजशास्त्र (पेपर-II)
इतिहास (पेपर-II)
भूगोल (पेपर-II)
भौतिक विज्ञान (पेपर-II)
गणितीय विज्ञान
रसायन विज्ञान (पेपर-II)
कंप्यूटर विज्ञान (पेपर-II)
जीवन विज्ञान (पेपर-II)
कॉमर्स (पेपर-II)
कानून (पेपर-II)
संस्कृत (पेपर-II)
मनोविज्ञान (पेपर-II)
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान
व्यायाम शिक्षा (पेपर-II)
गृह विज्ञान (पेपर-II)

⛵ अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow