Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. कुटुंब न्यायालय धमतरी में निकली भृत्य तथा सहायक ग्रेड के पदों पर सरकारी भर्ती। Cg Dhamtari Court Peon Recruitment 2024.

Cg Dhamtari Court Recruitment 2024 cg-janjgir-champa-court-peon-recruitment-2024

धमतरी न्यायलय भर्ती 2024➢ कुटुंब न्यायालय, धमतरी (छ.ग.) Cg Dhamtari Court Recruitment 2024 अंतर्गत तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड-03 एवं तथा चतुर्थ श्रेणी भृत्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है. Cg Offline Bharti 2024। इन पदों के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिला निवासी आवेदन कर सकते है।



⭕️ छ.ग. धमतरी न्यायालय भर्ती 2024
विभाग का नाम कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जिला धमतरी (छ.ग.)
विज्ञापन क्रमांक 18/दो-06-03/2013
पद का नाम सहायक ग्रेड-03 तथा भृत्य
पदों की संख्या 03 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
जॉब लेवल राज्य स्तरीय
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान धमतरी (छत्तीसगढ़)
कौन अप्लाई कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
आवेदन जमा करने का स्थान कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय धमतरी, (छ.ग.)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


⭕️ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
➢आवेदन करने की प्रारंभिक दिनांक 06 मई 2024
➢ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक 03 जून 2024
➢प्रवेश पत्र जारी दिनांक बहुत जल्द... [हमारे वेबसाइट में अपलोड की जाएगी।]
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
छ.ग. सभी जिला भर्ती जानकारी लिंक


⭕️ आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 35 वर्ष

👉आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट दी जायेगी।


⭕️ वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
सहायक ग्रेड-03 19,500/- से 62,000/-रु.
भृत्य (चपरासी) 15,600/- से 49,400/-रु.

⭕️ आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
निःशुल्क


⭕️ पद डिटेल (Vacancy)
पद नाम पद संख्या
सहायक ग्रेड-03 02 (UR-1,ST-1)
भृत्य (चपरासी) 01 (UR-1)
कुल पद 03


⭕️ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
सहायक ग्रेड-03 ✔मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण तथा कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा साथ ही कंप्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।
भृत्य (चपरासी) ✔आवेदक को कक्षा 8वीं पास होना चाहिए और छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।

⭕️ अप्लाई कैसे करें?

👉──➤ निचे दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे पूर्णतः भरकर समस्त दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में डालकर उसे "कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय धमतरी, (छ.ग.)" में रखे बॉक्स में दिनांक 03 जून 2024 तक स्वयं या किसी के माध्यम से आवेदन डालें।
स्पीड पोस्ट/कुरियर या अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।




 किसी प्रकार की समस्या के लिए हेल्प लाइन नंबर 👉 7999360815, 7880218611 (Sabkhojo Customer)


⭕️ महत्वपूर्ण बिंदु (Important Point)

★लिफाफे एवं आवेदन पत्र में आवेदित पद का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए।

★आवेदन पत्र में रंगीन स्वप्रमाणित फोटो चस्पा होना चाहिए।

★एक से अधिक पदों पर आवेदन पृथक-पृथक किया जा सकता है।

★आवेदन पत्र में सही जानकारी भरना अनिवार्य होगा अन्यथा आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

★अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता की फोटो कॉपी संलग्न करें।

★निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र संलग्न अवश्य करें।

★समस्त शैक्षणिक योग्यता स्वप्रमाणित (हस्ताक्षर सहित) होना चाहिए।


⭕️ नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया (Selection Process)

सहायक ग्रेड-03
➤कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी। 10 मिनट में 250 शब्दों को टाइप करना होगा। टाइपिंग की प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/2 अंक काटा जायेगा।
➤कौशल परीक्षा में सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
➤अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने पर लिखित परीक्षा कंप्यूटर एवं सामान्य ज्ञान में 100 अंक की ली जाएगी।



भृत्य (चपरासी)

➤भृत्य पद हेतु कक्षा 8वीं में प्राप्त 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले आवेदकों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। [कौशल परीक्षा-40 अंकों की तथा साक्षात्कार-10 अंकों की होगी।]
➤भृत्य पद हेतु कौशल परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची (चयन सूची) तैयार की जाएगी।



⭕️ फॉर्म डालने के बाद पात्र-अपात्र सहित अन्य जानकारी कहाँ मिलेगी?

आपको निचे दी गई लिंक को समय-समय पर विजिट करना होगा,
सबसे पहले पात्र-अपात्र सूची जारी होगा
यदि लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा होगा तो प्रवेश पत्र जारी होगा
फिर लास्ट प्रक्रिया मेरिट सूची (चयन सूची) जारी होगा

पात्र-अपात्र सूची लिंक
प्रवेशपत्र जारी लिंक
मेरिट (चयन) सूची लिंक

 इस भर्ती की सभी जानकारी जैसे- पात्र-अपात्र सूची, प्रवेश पत्र एवं फाइनल मेरिट सूची/रिजल्ट के लिए हमें व्हाट्सएप चैनल पर फॉलो Follow जरूर करें 👉👇👇




⭕️ महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक