Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

10वीं और 12वीं के स्टूडेंट ऑनलाइन देख सकते है अपना बोर्ड आंसरशीट ।प्रति विषय 500 रुपये देने होंगे। Cg Board Result Online Check.

CG Board Result Online Online Check Answersheet 2024 cg-board-student-check-online-nswersheet-2024

छ.ग. बोर्ड परीक्षा 09 मई 2024 को छ.ग. बोर्ड के नतीजे आने की संभावना है, इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी, विद्यार्थी को उनको कुल अंक बताए जायेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड द्वारा बच्चों को उनके उत्तरपुस्तिका स्वयं देखने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जससे उनको ये न लगे की उन्हें किसी शिक्षक द्वारा जानभूझकर कम अंक दिया गया है।
👉कक्षा 10वीं & 12वीं के विद्यार्थी अब ऑनलाइन अपना आंसर शीट देख सकते है।


बोर्ड परीक्षा आंसरशीट हेतु आवेदन लिंक
कक्षा 10वीं आंसरशीट आवेदन लिंक
कक्षा 12वीं आंसरशीट आवेदन लिंक


छ.ग. बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन आंसरशीट ?

कक्षा 10वीं तथा 12वीं का रिजल्ट 09 मई 2024 तक जारी किये जा सकते है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स कम अंक मिलने की शिकायत करते है, वे अपनी उत्तरपुस्तिका स्वयं ऑनलाइन देख सकते है। अपनी उत्तरपुस्तिका को देखने के लिए विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शिक्षा मंडल द्वारा इसके लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराया जायेगा।


आंसर शीट कब देख सकते है?

बोर्ड रिजल्ट 10वीं & 12वीं जारी होने के दूसरे दिन से आवेदन कर सकते है। इसके लिए स्टूडेंट्स को एक लिंक दिया जायेगा जिससे वह विषयवार उत्तरपुस्तिका के अंकों को देख पाएंगे। यह सुविधा लिंक खुलने के 5 दिनों तक ही मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर स्टूडेंट्स को आंसर शीट की फोटो कॉपी मिल जाएगी तथा विद्यार्थी यदि चाहे तो वे अपने उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी भी ले सकते है।


आंसर शीट देखने के लिए कितने रुपये देना होगा?

इसके लिए कक्षा 10वीं के स्टूडेंट को प्रति विषय 700/-रुपये और 12वीं के स्टूडेंट को प्रति विषय 500/- रुपये की फीस देनी होगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए सिर्फ 5 दिनों का समय दिया जायेगा, और उत्तरपुस्तिका 15 दिनों के अंदर दिया जायेगा।



कक्षा 10वीं एवं 12वीं स्टूडेंट तनाव प्रबंधन एवं करियर संबंधी मार्गदर्शन हेतु हेल्प लाइन नंबर 18002334363 (दिनांक 01/05/2024 से 15/05/2024 तक कार्यालयीन समय में)