Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

अग्निवीर नौसेना SSR & MR ऑनलाइन आवेदन शुरू। ऑनलाइन लिंक एक्टिव। Agniveer Navy Online Apply 2024.

Agniveer Indian navy Recruitment Notification 2024 agniveer-indian-navy-ssr-mr-online-start

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2024 Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Notification out (MR & SSR Posts) भारतीय नौसेना अग्निवीर (SSR & MR) 02/2024 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रारंभ हो चुकी है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है, ऑनलाइन लिंक एक्टिव आवेदन करें।



☠️भारतीय नौसेना अग्निवीर (SSR & MR) 02/2024 बैच भर्ती
विभाग का नाम भारतीय नौसेना (Indian Navy)
पद का नाम अग्निवीर नेवी SSR & MR
पदों की संख्या दर्शाया नहीं गया है
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान इंडिया में
कौन अप्लाई कर सकता है? सम्पूर्ण भारतीय नागरिक
👍अग्निवीर SSR नोटिफिकेशन
👍अग्निवीर MR नोटिफिकेशन

☠️ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
✔ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 13 मई 2024
✔ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक 27 मई 2024
✔ऑनलाइन आवेदन अंतिम वृद्धि दिनांक 05 जून 2024
✔PET परीक्षा दिनांक 09 से 15 जुलाई 2024
✔लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र दिनांक PET परीक्षा के बाद
✔प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक


☠️ आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
साढ़े 17 वर्ष 21 वर्ष

नोट- ⚠️आवेदक की जन्मतिथि 01/11/2003 से 30/04/2007 के बीच होनी चाहिए।

अपना जन्मदिन डाले*:

Calculate
आपकी उम्र है

☠️ वेतन (Salary)
वर्ष प्रतिमाह सैलरी
प्रथम वर्ष 30000/- रु.
द्वितीय वर्ष 33000/- रु.
तृतीय वर्ष 36500/- रु.
चतुर्थ वर्ष 40000/- रु.

☠️ फिजिकल डिटेल्स (Physical)
फिजिकल नाम पुरुष महिला
1.6 किलोमीटर दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड 8 मिनट
उठक बैठक 20 15
पुश-अप 12 10
शिट-अप (घुटने मोड़कर) 15 10
ऊंचाई (Height) 157 सेमी. 152 सेमी.


☠️ पद डिटेल (Vacancy)
पद नाम पद संख्या
अग्निवीर नौसेना (MR) ---
अग्निवीर नौसेना (SSR) ---
कुल पद 300 से अधिक पद


☠️ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
भारतीय नौसेना (MR) आवेदक को कक्षा 10वीं 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
भारतीय नौसेना (SSR) आवेदक को गणित और भौतिक विषय के साथ कक्षा 12वीं 50% अंकों से पास होना चाहिए।


☠️ अप्लाई कैसे करें?

👉►इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, (लिंक एक्टिव)


☠️ ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश

👌ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट से ही भरें (ऑफिसियल वेबसाइट लिंक ऊपर दिया गया है)

👌पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो (24 अप्रैल से पहले नहीं लिया गया हो) 10kb से 50kb का होना चाहिए तथा उम्मीदवार को अपने सीने के सामने स्लेट पकड़े हुए जिस पर अभ्यर्थी का पूरा नाम एवं फोटो की तारीख सफ़ेद चाक से लिखी होनी चाहिए।

👌ऑनलाइन आवेदन किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से करा सकते है।


☠️ चयन प्रक्रिया (Selection Process) अग्निवीर (SSR & MR) 02/2024 बैच की चयन दो चरणों में होगी [प्रथम चरण] शॉर्टलिस्टिंग (कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा- INET) [द्वितीय चरण] PFT लिखित परीक्षा तथा भर्ती चिकित्सा परीक्षा

प्रथम चरण [शार्टलिस्टिंग]👉 उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा 'INET' आयोजित की जाएगी। शॉर्टलिस्टिंग लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी।

कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
(क) प्रश्नपत्र कंप्यूटर आधारित होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न के 100 अंक होंगें।
(ख) प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकार का होगा।

द्वितीय चरण 👉 द्वितीय चरण में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 'INET' द्वारा शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थी को दूसरे चरण [फिजिकल PFT, लिखित परीक्षा और भर्ती चिकित्सा परीक्षा]) के लिए बुलावा पत्र जारी किये जायेंगे। शारीरिक दक्षता जाँच (PFT) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

चयन सूची 👉 चयन सूची दूसरे चरण की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।





तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबें (Books)