Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. जांजगीर चाम्पा न्यायालय में निकली चपरासी, क्लर्क सहित 52 पदों पर भर्ती। Cg Janjgir Champa Court Bharti 2024.

Cg Janjgir Chapma Court Recruitment 2024 cg-janjgir-champa-court-peon-recruitment-2024

जांजगीर-चाम्पा न्यायालय भर्ती 2024➢ कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़) Cg Janjgir Champa Court Recruitment 2024 अंतर्गत रिक्त स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-03, जलवाहक, ड्राईवर, चौकीदार तथा स्वीपर सहित अन्य पदों पर [संशोधित विज्ञापन] ऑफलाइन भर्ती Cg Offline Bharti 2024के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। इन पदों के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिला Cg Court Bharti 2024 निवासी आवेदन कर सकते है।

नोट- 👉 इन पदों के लिए 13-07-2023 से 17-08-2023 तक पहले भी आवेदन [विज्ञापन क्रमांक 1232/दो-12-2023] किया गया था, जो उस समय आवेदन नहीं कर पाएं है वो अभी आवेदन करें ।

🎴छ.ग. जांजगीर-चाम्पा न्यायालय भर्ती 2024
विभाग का नाम कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.)
पुराना विज्ञापन क्रमांक 1232/दो-12/2023
संशोधित विज्ञापन क्रमांक 692/दो-12-1/2023
पद का नाम स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-03, ड्राइवर, चौकीदार, चपरासी सहित अन्य पद
पदों की संख्या 52 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
जॉब लेवल राज्य स्तरीय
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़)
कौन अप्लाई कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
आवेदन भेजने का पता कार्यालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़), पिन कोड नंबर 495668
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


🎴 महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
➢आवेदन करने की प्रारंभिक दिनांक 25 अप्रैल 2024
➢ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक 15 मई 2024
➢प्रवेश पत्र जारी दिनांक बहुत जल्द... [हमारे वेबसाइट में अपलोड की जाएगी।]
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
छ.ग. सभी जिला भर्ती जानकारी लिंक


🎴 आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 45 वर्ष

👉आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट दी जायेगी|


🎴 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
स्टेनोग्राफर (हिंदी) 28700-91300/-रु.
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 28700-91300/-रु.
सहायक ग्रेड-03 19500-62000/-रु.
वाहन चालक 19500-62000/-रु.
स्टेनोग्राफर (संविदा) 26490/-रु.
लिपिक क्लर्क (संविदा) 18000/-रु.
चपरासी (संविदा) 14400/-रु.
आकस्मिक निधि (जलवाहक, चौकीदार, स्वीपर) कलेक्टर दर

🎴 आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
निःशुल्क


🎴 पद डिटेल (Vacancy)
पद नाम पद संख्या
स्टेनोग्राफर (हिंदी) 01
स्टेनोग्राफर (अंगेजी) 12
सहायक ग्रेड-03 20
वाहन चालक 02
चौकीदार 08
जलवाहक 03
स्वीपर 03
स्टेनोग्राफर (संविदा) 01
क्लर्क (संविदा) 01
चपरासी (संविदा) 01
कुल पद 52


🎴 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी) ✔मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण तथा हिंदी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही कंप्यूटर ज्ञान व छत्तीसगढ़ी भाषा।
सहायक ग्रेड-03 ✔मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण तथा कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा साथ ही कंप्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।
वाहन चालक ✔कक्षा 8वीं उत्तीर्ण तथा वाहन चाक की वैद्य लाइसेंस व वाहन चलने का अनुभव होना चाहिए। वाहन मैकेनिको को प्राथमिकता दी जाएगी ।
क्लर्क (संविदा) ✔मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण तथा कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा व कंप्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।
आकस्मिक निधि (जलवाहक/चौकीदार/स्वीपर) ✔मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं पास होना चाहिए तथा छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।
चपरासी (संविदा) ✔कक्षा 8वीं पास होना चाहिए और छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।

🎴 अप्लाई कैसे करें?

👉──➤ निचे दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे पूर्णतः भरकर समस्त दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में डालकर उसे "कार्यालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़), पिन कोड नंबर 495668" के पते पर दिनांक 15 मई 2024 तक स्वयं या रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से आवेदन भेजे। स्वयं या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आवेदन भेजा जा सकता है।


 इस भर्ती की सभी जानकारी जैसे- पात्र-अपात्र सूची, प्रवेश पत्र एवं फाइनल मेरिट सूची/रिजल्ट के लिए हमें व्हाट्सएप चैनल पर फॉलो Follow जरूर करें 👉👇👇



 किसी प्रकार की समस्या के लिए हेल्प लाइन नंबर 👉 7999360815, 7880218611 (Sabkhojo Customer)


🎴 महत्वपूर्ण बिंदु (Important Point)

★लिफाफे एवं आवेदन पत्र के आवेदित पद का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए।

★आवेदन पत्र में रंगीन स्वप्रमाणित फोटो चस्पा होना चाहिए।

★एक से अधिक पदों पर आवेदन पृथक-पृथक किया जा सकता है।

★आवेदन पत्र में सही जानकारी भरना अनिवार्य होगा अन्यथा आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

★अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता की फोटो कॉपी संलग्न करें।

★निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र संलग्न अवश्य करें।

★समस्त शैक्षणिक योग्यता स्वप्रमाणित (हस्ताक्षर सहित) होना चाहिए।


🎴 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

★प्रथम भाग लिखित परीक्षा [नोटिफिकेशन डाउनलोड कर देखें]।

★द्वितीय भाग कौशल परीक्षा [नोटिफिकेशन डाउनलोड कर देखें]।

★वाहन चालक प्रायोगिक परीक्षा (50 अंको) का रहेगा।



🎴 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

🎴 अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow