UGC NET Online 2024➢ UGC NET Exam 2024 Online Application यूजीसी नेट 2024 का फॉर्म आ चूका है। UGC NET के लिए ऑनलाइन NET June Online Apply 2024आवेदन प्रक्रिया उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, इच्छुक तथा योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिक निचे जानकारी को पढने के बाद ही ऑनलाइन करें ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव।
यूजीसी नेट (UGC NET) का फ़ुल फ़ॉर्म है, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट। यह भारत में होने वाली एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा, देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर और जूनियर रिसर्च फ़ैलोशिप हासिल करने के इच्छुक लोगों के लिए पात्रता परीक्षा है।
UGC NET परीक्षा, साल में दो बार जून और दिसंबर में होती है। यह परीक्षा, ग्रेजुएट प्रतियोगियों के लिए विश्वविद्यालयों में शिक्षण प्रवेश के लिए अर्हक परीक्षा है. साल 2009 के दिशानिर्देश के तहत, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कॉलेजों में प्रोफ़ेसर बनने के लिए इस परीक्षा की पात्रता को अनिवार्य बना दिया था।
यूजीसी नेट परीक्षा के ज़रिए चयनित उम्मीदवारों को शोध करने और पीएचडी डिग्री पर काम करने के लिए फ़ाइनेंशियल मदद दी जाती है। यूजीसी नेट जेआरएफ़ परीक्षा (JRF Exam) में दो पेपर होते हैं: पेपर 1 एक सामान्य पेपर है, पेपर 2 विषय-विशिष्ट होता है।
➢ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक | 20 अप्रैल 2024 |
---|---|
➢ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक | 10 मई 2024 |
➢ऑनलाइन फॉर्म सुधार दिनांक | 13 से 15 मई 2024 |
➢परीक्षा दिनांक | 16 जून 2024 |
General/Unreserved | General-EWS/OBC-NCL | ST/SC/Female |
---|---|---|
1150/- रुपये | 600/-रुपये | 325/-रुपये |
➢आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
➢आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल-आईडी
➢आवेदक का आधार कार्ड
➢शैक्षणिक योग्यता (अंकसूची)
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें