Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

RPF रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में निकली SI, कांस्टेबल के 4660 पद। ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव। RPF Constable, SI Bharti 2024.

RPF Recruitment Online 2024 rpf-sub-inspector-constable-recruitment-2024

RPF SI & Constable (Executive) भर्ती 2024 रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में कांस्टेबल (Constable Executive) तथा सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) के कुल 4660 पद लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो चुकी। Railway Protection Special Force (RPSF) द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है RPF Sub-Inspector & Constable (executive) Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक शुरू।👇



🍧RPF Sub Inspector & Constable भर्ती 2024
विभाग का नाम Government of India, Ministry of Railway
Notice RPF 01/2024 तथा 02/2024
पद का नाम सब-इंस्पेक्टर तथा कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव)
पदों की संख्या 4660
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन स्तिथि जारी है (ऑनलाइन)
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान आल इंडिया
कौन अप्लाई कर सकता है? भारतीय नागरिक
👍सब-इंस्पेक्टर नोटिफिकेशन
👍कांस्टेबल नोटिफिकेशन

🍧 महत्वपूर्ण दिनांक (Important dates)
✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 15 अप्रैल 2024
✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024
✔प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक क्लिक करें

🍧 आयु सीमा (Age Limit)
पद का नाम अधिकतम आयु
सब-इंस्पेक्टर (SI) 20 से 28 वर्ष
कांस्टेबल EXE. 18 से 28 वर्ष

👉आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट दी जएगी|


🍧 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
सब-इंस्पेक्टर (SI) 35,400/-रु.
कांस्टेबल EXE. 21,700/-रु.

🍧 आवेदन फीस (Application Fees)
सामान्य/ओबीसी ST/SC/Female
500/- रुपये 250/-रुपये

🍧 पद डिटेल (Vacancy)
पद का नाम पद संख्या
Sub Inspector (Exe.) Male 384
Sub Inspector (Exe.) FeMale 68
Constable (Exe.) Male 3577
Constable (Exe.) Female 631
कुल पद 4660

🍧 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) ➤ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (बेचलर डिग्री) उत्तीर्ण होना चाहिए।
कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव (Constable Exe) ➤ मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

🍧 ऑनलाइन आवेदन लिंक?

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, (लिंक एक्टिव)


🍧 अप्लाई कैसे करें?

⭐सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।

⭐क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे OK बटन को क्लिक करना होगा।

OK बटन को क्लिक करते ही आवदेन फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको सावधानी पूर्वक अपनी जानकारी भरनी होगी।

⭐नोटिस- कक्षा 10वीं और आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि एकसामान होना अनिवार्य होगा [परीक्षा हॉल में चेक किया जाता है]



🍧 सब-इंस्पेक्टर (फिजिकल PET & PST)

🍧 कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव (फिजिकल PET & PST)


🍧 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक
अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow

Top Post Ad

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad